बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पर फायरिंग का आरोपी कैंप का जवान गिरफ्तार; एरिया सील

132 0

पंजाब के बठिंडा मिलिट्री कैंप में फायरिंग करने वाले को गिरफ्तर कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपी कोई और नहीं बल्कि कैंप का ही जवान है. फिलहाल जवान से पूछताछ की जा रही है. सेना के साउथ वेस्टर्न कमांड हेडक्वार्टर ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए आर्टिलरी यूनिट के चार जावनों की मौत की पुष्टि की है. सेना ने कहा है कि बेस के भीतर मौजूद रिहायशी इलाके में लोगों से घरों के भीतर ही रहने के निर्देश दिए गए हैं.

इधर राजधानी दिल्ली में थोड़ी देर में सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलेंगे और उन्हें घटना के बारे में जानकारी देंगे. घटना के बाद आर्मी कैंट के सभी एंट्री गेट को बंद कर दिया गया था. कैंट के जिस हिस्से में सेना के जवान और अफसर के परिवार रहते हैं उसे भी पूरी पूरी तरह से सील कर दिया गया था.

सेना ने कहा इस घटना का कैंप से दो दिन पहले गायब हुई इंसास राइफल और 28 कारतूस से कोई लेना-देना है या नहीं, पंजाब पुलिस के साथ मिलकर इसकी जांच की जा रही है. इसके साथ-साथ सेना ने मीडिया से संवेदनशीलता दिखाने की अपील की है. सेना ने कहा कि मीडिया अफवाहों से बचे और अटकलों से दूर रहे.

मृतक जवानों के परिवार को दी गई सूचना
सेना की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना बुधवार तड़के 4.35 बजे हुई. घटना में जिन जवानों की मौत हुई है उनके परिवार वालों को जानकारी दे दी गई है. एक जवान की गिरफ्तारी के बाद यह तो साफ हो गया है कि घटना आपसी विवाद को लेकर हो सकती है.

पंजाब सरकार ने भी मांगी रिपोर्ट
दूसरी ओर से राज्य की भगवंत मान सरकार ने घटना को लेकर पंजाब पुलिस से जल्द से जल्द विस्तृत रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यलय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. बता दें कि बठिंडा आर्मी कैंप एशिया का सबसे बड़ा मिलिट्री बेस है. ऐसे में कैंप के भीतर फायरिंग की घटना और उससे पहले इंसास राइफल और कारतूस गायब होने की घटना सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है.

सूत्रों की मानें तो घटना के पीछे जवानों के बीच आपसी रंजिश की भी आशंका व्यक्त की जा रही है. कहा जा रहा है कि सेना के कुछ जवान एक दूसरे पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे जिसमें चार जवानों की मौत हो गई. हालांकि, इस संबंध में सेना ने कुछ नहीं कहा है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

MLC चुनाव के बाद गोलियों की गूंज से दहल उठा सिवान, एके-47 से निर्दलीय प्रत्याशी पर बरसाईं गोलियां,एक की मौत

Posted by - April 5, 2022 0
बिहार में सोमवार (4 अप्रैल) को ही विधान परिषद चुनाव के लिए मतदान हुआ है। अब सात अप्रैल को इसकी…

सुप्रीम कोर्ट ने बदला बॉम्बे हाई कोर्ट का विवादित फैसला, कहा- यौन शोषण के लिए जरूरी नहीं ‘स्किन टू स्किन’ कॉन्टैक्ट

Posted by - November 18, 2021 0
सुप्रीम कोर्ट ने 18 नवंबर गुरुवार को POCSO एक्ट को लेकर बड़ा फैसला सुनाया। बता दें कि सर्वोच्च अदालत ने…

बिहार: आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, रिटायर्ड दारोगा समेत दो अरेस्ट, PFI-SDPI से जुड़े हैं तार, जानिये क्या है उनका उदेश्य मिशन 2047

Posted by - July 14, 2022 0
बिहार राज्य के पटना में पुलिस ने एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इसमें झारखंड पुलिस के एक रिटायर्ड…

ज्ञानवापी मस्जिद पर वाराणसी कोर्ट में सुनवाई पूरी, कल आएगा फैसला, कोर्ट कमिश्नर बदलने की है मांग

Posted by - May 11, 2022 0
ज्ञानवापी मस्जिद पर वाराणसी सिविल कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। कोर्ट कल फैसला सुनाएगा। इससे पहले सुनवाई के…

बड़ी दुर्घटना होने से बची फलकनुमा एक्सप्रेस- चलती ट्रेन से अलग हुईं 3 बोगियां

Posted by - March 26, 2022 0
हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस की बड़ी दुर्घटना Train Accident होते-होते बाल-बाल बच गयी. शनिवार को चलती ट्रेन के तीन डिब्बे अलग…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *