कांग्रेस नेता ने शक में क‍िया पत्‍नी का मर्डर: स‍िर में गोली मार एमपी से भागा, यूपी में पकड़ाया

219 0

मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शक के चलते अपनी पत्नी की हत्या कर फरार चल रहे कांग्रेस नेता ऋषभ भदौरिया को ग्वालियर पुलिस ने उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी मैनपुरी जिले से हुई है। पुलिस ने आरोपी ऋषभ पर 10 हजार रुपये का इनाम भी रखा था। आरोपी ने बीते 6 जून को पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

घटनाक्रम के मुताबिक, बीते 6 जून को ऋषभ भदौरिया की अपनी पत्नी भावना से तड़के 2 से 3 बजे के बीच विवाद हुआ। इसी विवाद में ऋषभ ने अपनी पत्नी पर तीन गोलियां दागी। इन गोलियों में से एक भावना के सिर में जा लगी और उसकी मौत हो गई। इस वारदात के वक्त दोनों के बच्चे (आठ साल की बेटी-6 साल का बेटा) भी वहीं मौजूद थे। इस घटना के बाद आरोपी हथियार और जरूरी सामान लेकर फरार हो गया था।

कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए एडिशनल एसपी (क्राइम) राजेश दंडोतिया ने बताया कि हत्या के बाद से पुलिस की कई टीमें फरार आरोपी की तलाश में लगी हुई थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि आरोपी उत्तर प्रदेश के मैनपुरी इलाके के बेवर इलाके में है, जिसके बाद आरोपी को दबोच लिया गया। जिसे बेवर से ग्वालियर ले जाया गया है।

आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि उसने अपनी पत्नी पर शक था, क्योंकि वह मोबाइल पर किसी और से बात करती थी। उसने बताया कि पत्नी के मोबाइल को लेकर दोनों के बीच कई बार विवाद हो चुका था। आरोपी ऋषभ के मुताबिक, उसने कई बार पत्नी को समझाया था लेकिन वह नहीं मानी। हालांकि, पुलिस अब जांच कर रही है कि उसने किस की मदद से इतने दिनों तक फरारी काटी थी।

हत्या के बाद फरार हुए कांग्रेस नेता ऋषभ भदौरिया पर पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम भी रखा था। एडिशनल एसपी (क्राइम) राजेश दंडोतिया के मुताबिक, ऋषभ की पृष्ठभूमि आपराधिक रही है। ऋषभ पर कई पुलिस थानों में अलग-अलग आपराधिक मामले दर्ज हैं। घटना के बाद भावना के परिजनों ने पति पर हत्या का मामला दर्ज कराया था। इस घटना की जांच और छानबीन में बच्चों के बयान भी दर्ज किये गए हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

गुरुग्राम में मां के सामने बीच सड़क युवती को चाकू से गोदा, सगाई टूटने से था नाराज

Posted by - July 10, 2023 0
दिल्ली-एनसीआर में दिनदहाड़े चाकू मारने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसी ही एक घटना आज सोमवार को हरियाणा…

पनडुब्बी से लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल का सफल प्रक्षेपण, INS अरिहंत ने किया ये कमाल

Posted by - October 14, 2022 0
आईएनएस अरिहंत (INS Arihant) ने शुक्रवार (14 अक्टूबर, 2022) को पनडुब्बी से एक सबमरीन लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल (SLBM) का सफल…

किसानों की अनदेखी और अवैध वसूली के खिलाफ प्रखंड कार्यालय में एक दिवसीय धरना

Posted by - November 3, 2022 0
सुखाड़ आपदा राहत की राशि ट्रांसफर करने में वास्तविक किसानों की अनदेखी एवं अवैध वसूली को लेकर प्रखंड कार्यालय प्रांगण…

AMU के प्रोफेसर ने हिंदू देवी-देवताओं के बारे में लिखीं आपत्तिजनक बातें, मच गया हंगामा

Posted by - April 6, 2022 0
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की एक क्लास में छात्रों को हिंदू देवी देवताओं के बारे में अभद्र टिप्पणी करने मामले में…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *