श्रीलंका में 15 जुलाई तक के लिए फिर लगा कर्फ्यू, राष्‍ट्रपति राजपक्षे के सउदी अरबिया का प्लेन पकड़ने की खबर

206 0

आर्थिक संकट के चलते श्रीलंका में हालात बदतर होते जा रहे हैं। विरोध प्रदर्शन के बीच राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे देश छोड़कर मालदीव भाग गये हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक गोटाबाया राजपक्षे ने अभी तक अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है। इस्तीफा दिए बगैर देश छोड़ने पर श्रीलंका में बुधवार को दोबारा हिंसा देखी गई। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार श्रीलंकाई सरकार ने कोलंबो में फिर से कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। यह 14 जुलाई की दोपहर 12 बजे से 15 जुलाई की सुबह 5 बजे तक रहेगा।

सिंगापुर नहीं सउदी अरब जाएंगे राजपक्षे!: पहले खबर आई थी कि गोटाबाया राजपक्षे मालदीव से सिंगापुर जा सकते हैं लेकिन अब उनके सउदी अरबिया जाने की खबर सामने आई है। बता दें कि न्यूज एजेंसी एपी ने मालदीव सरकार के अधिकारियों का हवाला देते हुए एक रिपोर्ट में बताया कि राजपक्षे आज सऊदी एयरलाइंस के एक विमान में सवार हुए जो उन्हें सिंगापुर और फिर सऊदी अरब के जेद्दा ले जाएगा।

बता दें कि उनके देश छोड़ने के फैसले के बाद प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के कार्यवाहक राष्ट्रपति बनने के कारण श्रीलंका में अधिक विरोध देखा गया। हालांकि प्रदर्शनकारियों को आज राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफे की उम्मीद है।

प्रदर्शन के दौरान 45 घायल, 1 की मौत: प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के कार्यालय पर धावा बोलने को दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुए झड़प में कम से कम 45 लोग घायल हुए हैं। इन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा एक प्रदर्शनकारी की मौत होने की जानकारी है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय मीडिया ने कहा कि आंसू गैस के कारण अस्पताल में भर्ती एक 26 वर्षीय प्रदर्शनकारी को सांस लेने में तकलीफ हुई थी जिसके चलते उसकी मौत हो गई।

श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए सरकार ने अब सड़क पर बख्तरबंद गाड़ियां उतारी हैं। दरअसल गुरुवार की सुबह तक प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री दफ्तर को अपने कब्जे में ले रखा था। हालांकि उसे छुड़ाने के लिए हुई सेना की कोशिश नाकाम हो गई है।

बता दें कि श्रीलंका में अजीब राजनीतिक हालत बनी हुई है। दरअसल एक तरफ जहां राजपक्षे ने अभी तक अपना इस्तीफा नहीं सौंपा है तो वहीं उनके देश से निकल जाने के बाद उनके सहयोगी और प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने कार्यकारी राष्ट्रपति के तौर पर कुर्सी संभाल ली है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार फिर पहुंच रहे दिल्ली, मंत्रिमंडल को लेकर होगा मंथन, शपथ ग्रहण की तैयारियां भी तेज

Posted by - May 19, 2023 0
कर्नाटक का नया सीएम कौन होगा? अब इस सवाल पर विराम लग चुका है। कांग्रेस हाईकमान ने काफी मंथन के…

दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला! फूड डिलीवरी से लेकर कैब सर्विस तक इस्तेमाल होंगे केवल Electric Vehicles

Posted by - July 6, 2022 0
दिल्ली सरकार की मसौदा एग्रीगेटर नीति में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर बड़े नियम लागू करने की बात कही गई है।…

पश्चिम बंगाल- दफ्तर में बंदूक के साथ पोज देतीं नजर आईं TMC नेता, BJP नेता ने कसा तंज- तलाशी लेंगे तो बम भी मिलेगा

Posted by - December 7, 2021 0
पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक सरकारी दफ्तर में TMC की एक नेता की बंदूक के साथ पोज देने…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *