दिल्ली के उपराज्यपाल ने 5 AAP नेताओं पर ठोका मानहानि का केस, दो करोड़ रुपए की हर्जाने की मांग

209 0

दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना और आम आदमी पार्टी बीच चल रही जुबानी जंग अब अदालत के दरवाजे तक जा पहुंची है। ताजा मामला मानहानि केस को लेकर है। दरअसल उपराज्यपाल ने आम आदमी पार्टी और उसके पांच नेताओं के खिलाफ उनके कथित आरोपों को लेकर मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। सक्सेना ने दिल्ली हाईकोर्ट से आप और उसके कई नेताओं को उनके और उनके परिवार के खिलाफ ‘झूठे’ आरोप लगाने से रोकने का आग्रह किया है।

आम आदमी पार्टी ने एलजी पर लगाया ये आरोप
दरअसल आम आदमी पार्टी के नेताओं ने एलजी के खिलाफ बड़ा आरोप लगाया है। इसके तहत आप नेताओं का दावा है कि, खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) के अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान सक्सेना 1,400 करोड़ रुपए के घोटाले में शामिल थे।

एलजी ने मानहानि में की 2 करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग
आप नेताओं पर मानहानि का केस करते हुए उपराज्यपाल ने 2 करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग की है। दिल्ली एलजी ने अदालत को बताया कि आप ने नियोजित मकसद के साथ कानून प्रवर्तन एजेंसियों की ओर से की जा रही कार्रवाई से लोगों का ध्यान हटाने के लिए ये आरोप लगाए थे।

इन नेताओं पर एलजी ने किया केस
एलजी सक्सेना ने ‘आप’ और उसके नेताओं आतिशी, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक, संजय सिंह और जैस्मीन शाह की ओर से सोशल मीडिया पर प्रसारित और जारी किए गए कथित झूठे और अपमानजनक पोस्ट या ट्वीट या वीडियो को हटाने का निर्देश देने की मांग की है। इन्हीं नेताओं को लेकर उन्होंने केस भी किया है। उन्होंने आम आदमी पार्टी और उसके पांच नेताओं से ब्याज सहित 2.5 करोड़ रुपए के हर्जाने और मुआवजे की भी मांग की है।

एलजी ने कोर्ट से की खास अपील
उपराज्यपाल विनय सक्सेना के वकील ने दिल्ली उच्च न्यायालय से खास अपील भी की है। इसके तहत ट्विटर और यूट्यूब को वादी और उसके परिवार के सदस्यों की तस्वीरों के साथ ट्वीट, री-ट्वीट, पोस्ट, वीडियो, कैप्शन, टैगलाइन को हटाने या हटाने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

राहुल गांधी का आज लगातार तीसरे दिन ED से सामना, सोनिया गांधी को 23 जून का समन

Posted by - June 15, 2022 0
नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस नेता से दस घंटे से…

‘Agnipath’ Protest के चलते Indian Railways को कैंसिल करनी पड़ी कई ट्रेनें, कई के रूट डायवर्ट; देखें लिस्‍ट

Posted by - June 16, 2022 0
भारत के कई राज्‍यों में केंद्र सरकार की ओर से पेश की गई अग्निपथ स्‍कीम को लेकर विरोध प्रदर्शन किए…

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को ब्लैकमेल करने के आरोप में 5 गिरफ्तार

Posted by - December 24, 2021 0
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को ब्लैकमेल करने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पांचों…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *