चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव का किया ऐलान, इस तारीख को डाले जाएंगे वोट

359 0

निर्वाचन आयोग ने गुरुवार (9-जून-2022) को राष्ट्रपति चुनाव की तारीख की तारीखों का ऐलान किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है और अगले राष्ट्रपति का चुनाव इससे पहले ही होना है। राष्ट्रपति का चुनाव संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्यों के  निर्वाचक मंडल के सदस्यों और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी समेत सभी राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्यों द्वारा किया जाता है।

निर्वाचक मंडल में राज्यसभा या लोकसभा या विधानसभाओं के नामांकित सदस्य मतदान के योग्य नहीं होते हैं और वे चुनाव में भाग नहीं लेते हैं। इसी तरह विधान परिषदों के नामित सदस्य भी राष्ट्रपति चुनाव में मतदाताओं के तौर पर शामिल नहीं होते हैं। 2017 में राष्ट्रपति चुनाव 17 जुलाई को हुआ था और मतगणना 20 जुलाई को हुई थी।

अगर संख्या के हिसाब से बात करें तो निर्वाचक मंडल कुल 4,896 सदस्य हैं, जो राज्यसभा के 233 सांसद, लोकसभा के 543 सांसद और देश की सभी विधानसभाओं के 4120 विधायकों से मिलकर बना है। प्रत्येक सांसद के वोट का मूल्य 708 निर्धारित है, जबकि राज्यों में एक विधायक के वोट का मूल्य सबसे अधिक 208 (यह राज्यवार अलग-अलग होता  है और प्रत्येक राज्य की जनसंख्या के आधार पर निर्धारित किया जाता है।) देश में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में उत्तर प्रदेश के विधायकों के वोट का मूल्य (83,824) सबसे अधिक हैं।

राष्ट्रपति पद चुनाव आनुपातिक प्रतिनिधित्व (Proportional Representation) के आधार पर होता है। हर वोट का मूल्य पूर्व निर्धारित होता है और इसका निर्धारण 1971 की जनसंख्या के आधार पर किया जाता है। निर्वाचक मंडल का कुल 4,896 सदस्यों के कुल वोट का मूल्य 10,98,903 है। अगर किसी उम्मीदवार को चुनाव जितना है तो कम से कम 50 फीसदी वोट चाहिए होंगे।

हाल ही में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा विधानसभा चुनाव जितने के बाद इस चुनाव में फिलहाल के लिए भाजपा गठबंधन का ही पक्ष भारी लग रहा है। वहीं राज्यसभा में भाजपा के बहुमत न होने के चलते विपक्ष का भारी लग रहा है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

मणिपुर- ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाएं होंगी शुरू, मोबाइल इंटरनेट पर बैन लागू रहेगा

Posted by - July 25, 2023 0
मणिपुर से लगातार हिंसा की खबरें आ रही हैं। इस बीच राज्य सरकार ने मंगलवार को ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवाओं पर…

ऑल पार्टी मीटिंग में बड़ा फैसला- 12 घंटे बजट पर और 12 घंटे राष्ट्रपति के अभिभाषण पर होगी चर्चा

Posted by - January 31, 2022 0
लोकसभा की बिजनेस एडवायजरी समिति ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए…

यूपी में सस्ता हो सकता है पेट्रोल डीजल, वैट कम करने के लिए सीएम योगी ने बुलाई अहम बैठक

Posted by - October 28, 2021 0
लखनऊ:  उत्तर प्रदेश के लोगों को जल्द ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी देखने को मिल सकती है। मुख्यमंत्री योगी…

हमले के बाद करहल से ताल ठोंकने वाले मंत्री एसपी सिंह बघेल को जेड सुरक्षा, पहले तक थी Y+ सिक्योरिटी

Posted by - February 16, 2022 0
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में करहल से भाजपा उम्मीदवार सत्य पाल सिंह बघेल को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *