Bihar के पूर्व CM जीतन राम मांझी बोले-बिहारियों को दे दें कश्मीर,15 दिनों में सुधार नहीं दिए तो कहिएगा

537 0

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी गरीब मजदूरों को निशाना बना रहे हैं इसे लेकर लोगों के मन में खासा आक्रोश है और हर कोई इस नीच काम की आलोचना कर रहा है, वहीं इस मामले पर बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने कड़ी चेतावनी देते हुए एक मांग (Demand) कर डाली है।

गौर हो कि कश्मीर में आतंकवादी निर्दोष नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। संडे  को अनंतनाग के वानपोह में आतंकियों ने बिहार के दो मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी, हमले में एक मजदूर घायल है। बिहार के इन मजदूरों की हत्या पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से फोन पर बातचीत की है और गंभीर चिंता जताई है वहीं इससे पहले एक सप्ताह के अंदर भागलपुर के वीरेंद्र पासवान और शनिवार को बांका जिले के अरविंद कुमार साह की हत्या कर दी गई थी।

जीतन राम मांझी ने इसे लेकर ट्वीट ट्वीट करते हुए लिखा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह कश्मीर को बिहार के लोगों को सौंप दें, वे लोग 15 दिनों में स्थिति सुधार देंगे।

15 दिनों में घाटी में करीब 11 आम नागरिकों की हत्या

कश्मीर में आतंकवादी पिछले कुछ दिनों से निर्दोष नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। गत 15 दिनों में घाटी में करीब 11 आम नागरिकों की हत्या हो चुकी है। इन हमलों में पूछताछ के लिए करीब 700 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन हमलों के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ अपने अभियान को और तेज कर दिया है। पुंछ के जंगल में छिपे आतंकियों को निष्क्रिय करने के लिए वहां तलाशी अभियान कई दिनों से जारी है। बीते कुछ दिनों में अलग- अलग मुठभेड़ों में कई आतंकवादी मारे गए हैं, आतंक विरोधी इन अभियानों में कुछ सुरक्षाकर्मियों की शहादत भी हुई है।

प्रवासी नागरिकों को सुरक्षा शिविरों में रखने के निर्देश

दो प्रवासी लोगों की हत्या के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने सभी जिला प्रमुखों से कहा है कि वे गैर स्थानीय मजदूरों को एकत्र करें और उन्हें ‘तत्काल’ नजदीकी सुरक्षा शिविरों में लाएं। अधिकारियों का कहना है कि यह कदम आतंकवादियों द्वारा दो मजूदरों की हत्या करने और दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में एक अन्य को गंभीर रूप से घायल करने के बाद उठाया गया है। अपने संदेश में पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर रेंज) विजय कुमार ने कहा, ‘आपके न्यायाधिकार क्षेत्र में रह रहे सभी प्रवासी मजदूरों को तत्काल नजदीकी थाने या केंद्रीय अर्धसैनिक बल या सेना के प्रतिष्ठानों में लाया जाना चाहिए।’

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

7 शब्दों का सुसाइड नोट लिखकर क्लासरूम में ही फंदे पर झूल गई 12वीं की छात्रा, आरोपी टीचर की जमकर धुनाई

Posted by - August 12, 2023 0
12वीं की एक छात्रा जिस क्लास रूम में पढ़ाई करती थी, अपने दोस्तों के साथ हंसती-बोलती थी, उसी क्लास रूम…

अंजलि को 12 किलोमीटर तक घसीटे जाने के मामले में 11 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, सस्पेंड

Posted by - January 13, 2023 0
कंझावला हादसा मामले में गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार (13 जनवरी, 2023) को बड़ी कार्रवाई…

जम्मू कश्मीर: जैश के आत्मघाती दस्ते के दो आतंकी ढेर, पहनी थीं सुसाइड जैकेट, पीएम का दौरा बाधित करना था मकसद

Posted by - April 22, 2022 0
जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाद सिंह (JK DGP Dilbag Singh) ने कहा है कि ऑपरेशन में सुरक्षा बलों के प्रतिष्ठान…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *