अंजलि को 12 किलोमीटर तक घसीटे जाने के मामले में 11 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, सस्पेंड

160 0

कंझावला हादसा मामले में गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार (13 जनवरी, 2023) को बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में रोहिणी जिले (Rohini District) के पीसीआर और पिकेट पर तैनात कुल 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। जिन 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है, उनमें दो सब इंस्पेक्टर, चार असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, चार हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल शामिल हैं। इनमें से छह पीसीआर ड्यूटी पर थे और पांच घटना के दिन धरने पर थे।

इससे पहले गुरुवार (12 जनवरी, 2023) को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गृह मंत्रालय (Home Ministry) को विस्तृत रिपोर्ट सौंपी थी। जिसका अध्ययन करने के बाद गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को से कहा था कि घटनास्थल के आसपास तैनात रहे तीन पीसीआर (PCR) और दो पुलिस पिकेट पर पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करते हुए उनपर अनुशासनात्मक कारवाई की जाए। गृह मंत्रालय ने जांच में खामियां पाने को लेकर दिल्ली पुलिस आयुक्त को जांच अधिकारी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने की भी बात कही थी।

इस केस में अंजलि नाम की युवती की स्कूटी को टक्कर मारने के बाद कार सवार लोगों ने उसे लगभग 13 किलोमीटर तक घसीटा था। दिल्ली पुलिस ने इस केस में कोर्ट को बताया था कि कार सवार लोगों ने स्कूटी सवार युवती को टक्कर मारने के कुछ देर बाद नीचे उतरे और स्थिति को देखने के बाद भी सभी आगे निकल गए।

दिल्ली पुलिस द्वारा दी गई रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को तीन पीसीआर और दो पुलिस पिकेट पर तैनात पुलिसकर्मियों को सस्पेंडकरने के लिए कहा था। इसके साथ ही गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से कहा था कि कोर्ट में दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द चार्जशीट दायर करके सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। जिससे दोषियों को कानून के मुताबिक सजा मिल सके।

जाानिए क्या है पूरा मामला-

दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में नए साल के दौरान 1.40 से 2 बजे के बीच कंझावला के पास रास्ते में बलेनो कार और स्कूटी की टक्कर होने से अंजलि नाम की लड़की सड़क पर गिर गई थी। इस दौरान उसकी सहेली भी उसके साथ थी। पुलिस का कहना है कि स्कूटी चला रही लड़की कार के नीचे आ गई और उसके पैर का कार के निचले हिस्से में टायर के पास फंस गया। जिससे वो 10 से 12 किलोमीटर घिसटती रही। इससे उसकी मौत हो गई।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

बच्चों को मुफ्त शिक्षा और लोगों को फ्री इलाज देना रेवड़ी बांटना नहीं कहलाता- PM मोदी के बयान पर केजरीवाल का पलटवार

Posted by - July 16, 2022 0
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी के मुफ्त की रेवड़ी बांटकर वोट बटोरने के बयान पर पलटवार…

मास्क होगा अनिवार्य, 5 लोगों के साथ खड़े होने पर रोक! कोरोना पर PM मोदी की अहम बैठक

Posted by - December 22, 2022 0
कोरोना की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाईलेवल मीटिंग की है. लगभग पौने 2 घंटे तक पीएम मोदी…

लखनऊ में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के भतीजे ने की आत्महत्या, घर में फांसी लगाकर दी जान

Posted by - November 23, 2022 0
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर के भतीजे ने आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया…

संसद में चीन पर चर्चा को लेकर डटा विपक्ष, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ 12 पार्टियों का प्रदर्शन

Posted by - December 21, 2022 0
राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के साथ विपक्षी दलों ने चीन पर चर्चा…

110 साल की सबसे बुजुर्ग महिला ने विकास के नाम पर डाला वोट, बेटे की गोद में पोलिंग बूथ पहुंचीं शीश कौर

Posted by - February 10, 2022 0
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण (UP First Phase Voting) के लिए सुबह से वोटिंग जारी है. बड़ी…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *