मास्क होगा अनिवार्य, 5 लोगों के साथ खड़े होने पर रोक! कोरोना पर PM मोदी की अहम बैठक

184 0

कोरोना की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाईलेवल मीटिंग की है. लगभग पौने 2 घंटे तक पीएम मोदी की बैठक चली. बैठक में सबसे पहले कोविड पर स्वास्थ मंत्रालय के जरिए डीटेल ब्रीफिंग दी गई. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से पीएम को विस्तार में ब्रीफ किया गया. विशेषज्ञों ने कोविड-19 पर भारत और चीन समेत अन्य देशों की स्थिति में फर्क को स्पष्ट किया. प्रधानमंत्री ने बैठक में कोरोना का हाल और स्वास्थ्य मंत्रालय की तैयारी को लेकर सवाल किया.

पीएम ने कड़ी निगरानी रखने की सलाह दी है. उन्होंने जीनोम सीक्वेंसिंग और टेस्टिंग बढ़ाने पर फोकस करने को कहा है. राज्यों को अस्पताल तैयार रखने की सलाह दी गई है. मास्क पहनने सहित कोविड उचित व्यवहार के पालन की सलाह दी गई है.

इसके साथ ही पीएम मोदी ने बुजुर्गों और बीमार रहने वाले लोगों के लिए एहतियाती खुराक के टीकाकरण पर जोर दिया है. पीएम ने फ्रंटलाइन वर्कर्स और कोरोना योद्धाओं की निस्वार्थ सेवा की सराहना की.

पीएम के साथ कोविड पर चल रही बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, सिविल एविएशन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, पीएम के प्रधान सचिव पीके मिश्रा और अधिकारी, कैबिनेट सचिव राजीव गौना, गृह सचिव अजय भल्ला, स्वास्थ्य सचिव और अधिकारी, नीति आयोग के सीईओ और अधिकारी , पेट्रोकेमिकल सचिव, सिविल एविएशन सचिव मौजूद रहे.

2 दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री ने भी की बैठक

इससे पहले बुधवार यानी 20 दिसंबर को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने चीन-अमेरिका समेत कई देशों में तेजी से बढ़ते कोविड-19 के मामलों को देखते हुए एक समीक्षा बैठक की थी. इसके बाद उन्होंने लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन करने, भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनने और टीकाकरण को लगातार जारी रखने की सलाह दी थी. मांडविया ने अधिकारियों को सजग रहने और निगरानी तंत्र को मजबूत करने का निर्देश भी दिया था.

इस बीच ध्यान देने वाली है कि कोविड नेशनल टास्क फोर्स की अप्रैल से अभी तक एक भी बैठक नहीं हुई है. इसके कई सदस्य रिटायर हो चुके हैं. 2020 में टास्क फोर्स की मीटिंग 108 बार हुई. 2021 में 44 बार और इस साल 7 बार हुई. इसके अलावा पिछले 7 महीनों से टास्क फोर्स की एक भी बैठक नहीं हुई है. टास्क फोर्स का गठन मार्च 2020 में किया गया था.

24 सदस्यों की इस टास्क फोर्स के एक चौथाई सदस्य या तो रिटायर हो गए है या फिर उस पद पर अब नहीं हैं. आईसीएमआर चीफ बलराम भार्गव अब उस पद पर नहीं हैं.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

UP: दरोगा की करतूत…रात में घर में घुसा और की गंदी हरकत, लोगों ने खंभे से बांधकर पीटा

Posted by - September 18, 2023 0
उत्तर प्रदेश के आगरा में लड़की के साथ छेड़छाड़ के आरोप में एक दरोगा की लोगों ने बेरहमी से पिटाई…

भारत में आया Omicron के सबवेरिएंट BA.4 का पहला मामला, कई देशों में ला चुका है कोरोना की लहर

Posted by - May 20, 2022 0
भारत में ओमीक्रोन के सबवेरिएंट BA.4 का पहला मामला सामने आया है। हैदराबाद में इस मामले की पुष्टि हुई है।…

TMC मंत्री के बाद अब ED की रडार पर विधायक, माणिक भट्टाचार्य को पूछताछ के लिए बुलाया

Posted by - July 26, 2022 0
पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को…

यूपी में खूनी खेल! परिवार के 5 लोगों की फरसे से काटकर की हत्या, फिर खुद को गोली से उड़ाया

Posted by - June 24, 2023 0
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. शुक्रवार रात एक युवक ने अपने परिवार के…

यौन शोषण के आरोप में झामुमो जिलाध्यक्ष निलंबित- विवाहित होते हुए भी शादी का दिया था झांसा

Posted by - July 11, 2023 0
हजारीबाग। झामुमो जिलाध्यक्ष शम्भूलाल यादव को झामुमो केंद्रीय समिति ने निलंबित कर दिया है। केंद्रीय समिति ने पूरे प्रकरण की…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *