‘दिल्ली के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं, कोरोना समीक्षा बैठक के बाद केजरीवाल ने तैयारियों के बारे में दी जानकारी

145 0

देश में बढ़ते कोरोना खतरे के बीच तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठकों का दौर शुरू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, गृहमंत्री अमित शाह, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य नेताओं और अधिकारियों के साथ हाइलेवल मीटिंग की है, जिसके बाद मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि कोरोना को लेकर जल्द ही गाइडलाइंस जारी हो सकती है। इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी अधिकारियों के साथ कोरोना से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया।

इसके बाद उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि “चीन में कोरोना का जो वेरियंट है वो BF.7 है। अभी तक दिल्ली में BF.7 का एक भी मामला नहीं मिला है। इसलिए अभी दिल्ली के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना को लेकर हमारी पूरी तैयारी है। भारत सरकार के निर्देश के अनुसार हम नए सभी कोरोना संक्रमण केस की जीनोम सीक्वेंसिंग कराते हैं। दिल्ली में हर दिन 2,500 जांच हो रही है जिसे हम 1 लाख तक लेकर जा सकते हैं।”
केजरीवाल ने कोरोना से निपटने की तैयारियों के बारे में दी जानकारी
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में अभी हमारे पास कोरोना से संक्रमित लोगों के लिए 8000 बेड खाली हैं और अगर जरूरत पड़ी तो हम बेड की संख्या को 36 हजार तक लेकर जा सकते हैं। इसके साथ ही हमने ऑक्सीजन स्टोर करने की क्षमता भी बढ़ा ली है, जो 928 मिट्रिक टंन पहुंच चुकी है। पिछले बार किसी को ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल रहे थे। इसके कारण सभी लोग ऑक्सीजन सिलेंडर ढूंढ़ रहे थे, लेकिन इस बार अभी हमारे पास 6 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर रिजर्व में रखे हुए हैं।

वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने की अपील
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से जल्द से जल्द कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाने की अपील करने के साथ बताया कि “दिल्ली में केवल 24% लोगों ने बूस्टर डोज लगवाया है। मेरा सभी से अनुरोध है कि आप सभी बूस्टर डोज लगवा लें। अभी हमारे पास 380 एंबुलेंस तैयार हैं, हमने और एंबुलेंस के लिए भी निर्देश दे दिया है।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह से तैयार है, लेकिन भगवान न करे की देश में कोरोना फैले।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

दर्दनाक! कोलकाता में खेलते-खेलते 3 साल के बच्चे ने निगला गुब्बारा, गले में फंसने से मौत

Posted by - March 24, 2023 0
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक दर्दनाक घटना घटी है. एक तीन साल के बालक के गले में गुब्बारा…

Economic Survey से पूरी तस्वीर साफ, ये है देश की अर्थव्यवस्था का मौजूदा हाल

Posted by - January 31, 2023 0
भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बनी रहेगी. अगले वित्त वर्ष 2023-24 में देश की जीडीपी ग्रोथ…

महबूबा- उमर को पसंद नहीं आया सूर्य नमस्कार, बताया धार्मिक मामलो में दखलंदाजी 

Posted by - January 14, 2022 0
नई दिल्ली : सरकार ने मकर संक्रांति के मौके पर स्कूलों में वैश्विक सू्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया है…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *