गुजरात चुनाव: BJP का घोषणा पत्र जारी, 5 साल में 20 लाख रोजगार, लड़कियों को मुफ्त इलेक्ट्रिक स्कूटी

197 0

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 से कुछ दिन पहले, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गांधीनगर में श्री कमलम कार्यालय में अपना ‘संकल्प पत्र’ यानी घोषणा पत्र जारी किया। इस घोषणा पत्र के जरिए भाजपा ने हर वर्ग को लुभाने की कोशिश की है। बीजेपी ने 5 वर्षों में गुजरात के युवाओं को 20 लाख रोजगार देने का वादा किया है। प्रदेश में बीजेपी की गारमेंट बनने पर गुजरात कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर कोष के तहत 10,000 करोड़ रुपये, सिंचाई नेटवर्क का विस्तार करने के लिए 25,000 करोड़ रुपये का निवेश करने का ऐलान किया है। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गुजरात प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटील समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। कांग्रेस अपना घोषणा पत्र जारी कर चुकी है।

एंटी-रेडिकलाइजेशन सेल बनाएंगे

गुजरात के लिए बीजेपी के चुनावी घोषणापत्र के लॉन्च पर जेपी नड्डा ने कहा कि पार्टी राज्य में एंटी-रेडिकलाइजेशन सेल बनाएगी। उन्होंने कहा कि हम संभावित खतरों की पहचान करने और उन्हें खत्म करने के लिए एक एंटी-रेडिकलाइजेशन सेल और आतंकवादी संगठनों और भारत विरोधी ताकतों के स्लीपर सेल बनाएंगे।

सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर कानून बनाएंगे

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हम सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान से संबंधित कानून भी बनाएंगे। कानून सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले और निजी संपत्ति पर हमला करने वाले असामाजिक तत्वों से वसूली के बारे में होगा।

भाजपा के घोषणापत्र के मुख्य बिंदू….

– किसान इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 10,000 करोड़ रुपये
– सिंचाई सुविधाओं के लिए 25,000 करोड़ रुपये
– दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में दो सीफूड पार्क
– पहला ब्लू इकोनॉमी इंडस्ट्रियल कॉरिडोर
– यूनिफॉर्म सिविल कोड कमेटी की सिफारिशें लागू
– महिलाओं को 5 साल में 1 लाख रोजगार
– सभी मजदूरों को 2 लाख का गारंटी लोन
– संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 2500 करोड़
– गौशाला को बेहतर बनाने के लिए 5000 करोड़
– 9वीं से 12वीं कक्षा तक की छात्रा को मुफ्त साइकिल
– फिशिंग इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस
– छात्राओं को मुफ्त इलेक्ट्रिक स्कूटी
– 5 साल में 20 लाख रोजगार
– देवभूमि द्वारका कॉरिडोर

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी हो सकती है मुख्यमंत्री पद का चेहरा

Posted by - September 13, 2021 0
यूपी : उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में प्रियंका गांधी की बढ़ती सक्रियता के बीच कांग्रेस के सीनियर नेता सलमान…

गुजरात चुनाव से पहले यूनिफॉर्म सिविल कोड का दांव चल सकती है बीजेपी, उत्तराखंड की तर्ज पर कमेटी बनाने की तैयारी

Posted by - October 29, 2022 0
गुजरात सरकार राज्य में समान नागरिक संहिता (यूनिफॉर्म सिविल कोड) लागू कर सकती है। इसे लागू करने के सभी पहलुओं…

केंद्र में हमारी सरकार बनी तो ‘अग्निपथ स्कीम’ कैंसिल कर देंगे- हिमाचल में बोलीं प्रियंका गांधी

Posted by - November 4, 2022 0
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा है कि अगर केंद्र में उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो अग्निपथ स्कीम…

नेपाल में हेलीकॉप्टर दुर्घटना, पांच शव बरामद, एक लापता

Posted by - July 11, 2023 0
नेपाल में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हेलीकॉप्टर में पांच विदेशी नागरिकों समेत छह लोग सवार थे। नेपाल पुलिस…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *