गुजरात के आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया

203 0

गुजरात के आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष गोपाल इटालिया को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है. इटालिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है. इसका एक वीडियो भी सामने आया था, जिसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने गोपाल इटालिया को समन देकर आयोग के दफ्तर बुलाया था. जब वह यहां पर पहुंचे तो आम आदमी पार्टी के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता राष्ट्रीय महिला आयोग के दफ्तर पहुंच गए और प्रदर्शन किया. इसी दौरान उन्हें हिरासत में ले लिया गया. वहीं, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि जो लोग गोपाल इटालिया को गिरफ्तार कर रहे हैं, उन्हें स्कूल चलाना नहीं आता. 27 साल में भी ये लोग स्कूल नहीं ठीक कर पाए. गोपाल इटालिया उस पार्टी (आम आदमी पार्टी) से आते हैं जो स्कूलों को अच्छा बना रही है.

सूत्रों के मुताबिक, गोपाल इटालिया ने कहा है कि जो वीडियो जिस ट्विटर हैंडल शेयर किया गया है, वह उनका ट्विटर हैंडल नहीं है. साथ ही उनका उस वीडियो से कोई लेना-देना नहीं है. बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी के जो कार्यकर्ता आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे. उसको लेकर भी दिल्ली पुलिस को एक शिकायत दी गई है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शिकायत के आधार पर उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल दिल्ली पुलिस ने गोपाल इटालिया को हिरासत में ले लिया है.

बीजेपी के गुजरात प्रवक्ता ने जारी किया था वीडियो

बीजेपी के गुजरात प्रवक्ता यग्नेश दवे ने यह वीडियो जारी किया था. वीडियो में गोपाल इटालिया ये कहते हुए दिखाई दे रहे थे कि, कथा सुनकर और मंदिर जाकर आपको कुछ नहीं मिलने वाला है. वे शोषण के अड्डे हैं. महिलाएं अपने समान हक के लिए लड़ें. देश पर राज करने की तैयारी करें. कथा-सत्संग में नाचने-गाने की बजाए माताओं और बहनों, किताबें पढ़ें.

पहले भी विवादास्पद टिप्पणी की

इससे पहले गोपाल इटालिया ने पीएम नरेंद्र मोदी को नौटंकी बताया था. इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया था. इससे पहले कभी कोई और प्रधानमंत्री ने इस तरह की नौटंकी की थी की क्या? गोपाल इटालिया ने इस तरह का सवाल किया था. इसके बाद बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर के उसका जवाब दिया था. इस तरह का अपशब्द इस्तेमाल करना ना सिर्फ देश के प्रधानमंत्री का अपमान करना है, बल्कि गुजरात के गौरव और धरतीपुत्र को गाली देने के समान है. यह प्रत्येक गुजराती व्यक्ति का अपमान है. इस बार आप नेता ने महिला शक्ति का अपमान किया है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पीएम मोदी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाने वाले 2500 मजदूरों के साथ खाया खाना

Posted by - December 13, 2021 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र काशी पहुंचे और काशी विश्वनाथ धाम के पहले चरण…

ज्ञानवापी मसले पर सुनवाई से पहले बड़ी खबर, हिंदू पक्ष ने ट्रस्ट बनाने का किया ऐलान

Posted by - July 11, 2022 0
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण में मंगलवार को होने वाली कोर्ट की…

अस्पताल में भर्ती लता मंगेशकर की सेहत को लेकर खबरें वायरल, टीम ने जारी किया बयान

Posted by - January 22, 2022 0
इंदौर. स्वर कोकिला लता मंगेशकर 8 जनवरी से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें कोरोना वायरस के…

गुजरात विधानसभा चुनाव में रोबोट का हो रहा इस्तेमाल, BJP के लिए डोर-टू-डोर कर रहा कैंपेन

Posted by - November 18, 2022 0
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों के साथ भाजपा भी जोर-शोर से लगी हुई है। BJP ने सभी स्टार…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *