UP Police पर उत्तराखंड में हमला, पांच पुलिसकर्मी घायल, एक महिला की मौत, खनन माफिया को पकड़ने गई थी पुलिस

251 0

50 हजार के इनामी खनन माफिया जफर को दबोचने के लिए उत्तराखंड पहुंची मुरादाबाद पुलिस पर ग्रामीणों की भीड़ ने हमला बोल दिया। इस दौरान भीड़ ने माफिया को छुड़ाते हुए पुलिसकर्मियों से हथियार छीनकर उन्हें बंधक बना लिया और जमकर पीटा। इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों पर फायरिंग भी की गई। इस हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, जिनमें से दो गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि एक महिला की मौत हो गई। एडीजी बरेली जोन राजकुमार ने मुरादाबाद पहुंचकर अस्पताल में भर्ती पुलिसकर्मियों का हाल जाना है।

दरअसल, मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में पिछले माह 13 सितंबर को खनन माफिया ने अपने साथियों के साथ एसडीएम परमानंद को बंधक लिया था और 4 डंपर छुड़ा लिए थे। उसके बाद से पुलिस लगातार खनन माफिया के खिलाफ एक्शन ले रही है। मुरादाबाद पुलिस हापुड़ के तैय्यब को गिरफ्तार कर चुकी है। जबकि उसके साथी डिलारी के रहने वाले जफर की तलाश में जुटी थी। इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि खनन माफिया जफर उत्तराखंड के कुंडा क्षेत्र स्थित भरतपुर गांव में ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख गुरुताज भुल्लर के घर में छिपा है। बुधवार शाम ठाकुरद्वारा पुलिस और एसओजी ने उत्तराखंड में दबिश दी तो वहां कुछ पुलिसकर्मियों को बंधक बनाकर मारपीट की गई। इसके बाद दोनों ओर से जमकर फायरिंग हुई, जिसमें गुरुताज की पत्नी गुरप्रीत कौर की मृत्यु हो गई।

ये पुलिसकर्मी हुए घायल

फायरिंग के दौरान एसओजी के सिपाही राहुल सिंह और शिवकुमार गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनके अलावा सिपाही अनिल कुमार, संगम कसाना और सुमित राठी भी घायल हो गए हैं हैं। वहीं, बंधक बनाए गए दो अन्य सिपाहियों को ग्रामीणों ने बाद में पुलिस को सौंपा। बताया जा रहा है कि घटना के बाद ग्रामीण कुंडा चौराहे पर पहुंच गए थे और जाम लगा दिया।
ग्रामीण बोले- नहीं छिपा था कोई माफिया

ग्रामीण ने बताया कि उनके गांव में कोई खनन माफिया नहीं छिपा था। दो गाड़ियों में 10-12 लोग पिस्टल के साथ पहुंचे थे और अपने आपको यूपी एसओजी से बता रहे थे। ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख से कहासुनी के बाद उन्होंने फायरिंग कर दी। वहीं, पुलिस अधिकारियों का आरोप है कि ग्रामीणों की फायरिंग में पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
घायल सिपाहियों का कराया जा रहा उपचार

एडीजी बरेली जोन राजकुमार का कहना है कि 50 हजार के इनामी खनन माफिया के उत्तराखंड के भरतपुर गांव में छिपने की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी थी। जहां पुलिस टीम को बंधक बनाते हुए फायरिंग की गई। सभी घायल सिपाहियों का उपचार कराया जा रहा है।

यूपी पुलिस के खिलाफ केस दर्ज

एसएसपी ऊधमसिंह नगर मंजूनाथ टीसी ने बताया कि यूपी की पुलिस टीम इनामी बदमाश को पकड़ने आई थी। क्रॉस फायरिंग में एक महिला की मौत और कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।यूपी पुलिस ने स्थानीय पुलिस को दबिश में साथ नहीं लिया। मृतका पक्ष की तहरीर पर ठाकुरद्वारा पुलिस के 10-12 अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

मोदी सरकार का किसानों को बड़ा तोहफा, धान, अरहर, मूंग, उड़द के MSP में भारी बढ़ोतरी का एलान

Posted by - June 7, 2023 0
बुधवार को मोदी सरकार ने किसानों को बड़ा गिफ्ट दिया है। केंद्र सरकार ने कई फसलों की कीमत में बढ़ोतरी…

असदुद्दीन ओवैसी का अजीबोगरीब दावा, ज्ञानवापी में शिवलिंग नहीं, फव्वारा मिला

Posted by - May 17, 2022 0
वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे के दौरान शिवलिंग मिलने के हिंदू पक्ष के दावे के बाद एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ…

तेलंगाना बीजेपी नेता की गाड़ी से 1 करोड़ कैश बरामद, उपचुनाव में होना था इस्तेमाल

Posted by - October 18, 2022 0
तेलंगाना की मुनुगोड़े विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को उपचुनाव होने वाले है. तेलंगाना में नलगोंडा जिला पुलिस वाहनों की…

कोलंबिया के जंगल में प्लेन क्रैश के बाद लापता हुए चारों बच्चे 40 दिन बाद मिले ज़िंदा, लोगों ने बताया चमत्कार

Posted by - June 10, 2023 0
कोलंबिया (Colombia) के एमेज़ॉन (Amazon) फॉरेस्ट (जंगल) में 1 मई को एक खतरनाक हादसा हुआ था। कोलंबिया के एमेज़ॉन जंगल…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *