कोहरे का कहर, हरियाणा में डिप्टी CM के काफिले का एक्सीडेंट, 24 घंटे में 15 से ज्यादा लोगों की मौत

164 0

पूरा उत्तर भारत कोहरे की चपेट में है। इस सीजन में बीते दो दिनों से कोहरे ने अपना कहर बरपाना शुरू किया है। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो जा रही है। जिससे हादसों की संख्या बढ़ गई है। बीते 24 घंटों में उत्तर भारत में अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में 15 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। दर्जनों लोग चोटिल है। 40 के करीब वाहन क्षतिग्रस्त हुए है।

हादसों का ये आंकड़ा वो है, जो मीडिया द्वारा रिपोर्ट किया गया। हकीकत में ये आंकड़ा अधिक हो सकती है, क्योंकि सुदूर इलाकों में हुए हादसों की कई खबरें सामने नहीं आई। कोहरे के कारण एक्सप्रेस वे पर गाड़ियों की रफ्तार थम गई है। ट्रेने लेट से चल रही हैं, कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। कई शहरों में फ्लाइट्स भी कैंसल की गई है। इधर मौसम विभाग ने आगे भी कोहरे की आशंका जताई है, ऐसे में सड़क पर चलते समय अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है।

हिसार में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के काफिल का एक्सीडेंट
उत्तर भारत के दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार में घने कोहरे के कारण मंगलवार सुबह विजिबिलिटी बेहद कम रही। मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले कुछ दिन इन राज्यों में काफी घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। दूसरी ओर हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला के काफिले की गाड़ी का हिसार के ढंढूर-अग्रोहा के बीच एक्सीडेंट हो गया। हादसा सोमवार रात करीब 11 बजे हुआ। उस समय डिप्टी सीएम हिसार से सिरसा जा रहे थे। हादसे की वजह धुंध थी।

जालंधर में मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
पंजाब में अमृतसर, चंडीगढ़, जालंधर समेत कई शहरों में घना कोहरा रहा। आने वाले दिनों में भी मौसम विभाग ने घने कोहरे और कम विजिबिलिटी की बात कही है। जालंधर में मंगलवार को विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। घने कोहरे के चलते आज भी विजिबिलिटी काफी कम रही। उत्तर प्रदेश के नोएडा में रविवार सुबह एक बस रेलिंग तोड़कर 10 फीट नीचे गिर गई। इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हुई जबकि 10 लोग घायल हो गए।

हरियाणा: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के काफिले की एक गाड़ी कल देर रात हिसार से सिरसा जाने के दौरान धंधूर गांव में कोहरे के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एक कमांडो को मामूली चोटें आईं है। प्रभावित वाहन को बदल दिया गया

बीते 24 घंटों में कोहरे के कारण हुए हादसें
दिल्ली में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी सिर्फ कुछ मीटर ही थी। पंजाब में बीते 24 घंटों में कोहरे के कारण हादसों में चार लोगों की मौत की खबर सामने आई है। यूपी के अलीगढ़ में सोमवार को कोहरे के कारण हुए हादसे में 18 गाड़ियों आपस में टकरा गई। हापुर लखनऊ हाईवे पर एक, यमूना एक्सप्रेस वे पर चार लोगों की मौत की खबर सामने आई। आज ग्रेटर नोएडा में हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि 10 घायल हो गए।

इधर यूपी के गौतमबुद्ध जिले में थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत पैरिफेरल और गलगोटिया के बीच आगरा से नोएडा जाने वाले रास्ते पर बस और कंटेनर के बीच सड़क दुर्घटना में 10-15 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को पुलिस द्वारा अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। एक व्यक्ति की मृत्यु होने की सूचना है।

थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत पैरिफेरल और गलगोटिया के बीच आगरा से नोएडा जाने वाले रास्ते पर बस और कंटेनर के बीच सड़क दुर्घटना में 10-15 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों को पुलिस द्वारा अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। एक व्यक्ति की मृत्यु होने की सूचना है:

दिल्ली, यूपी, बिहार, पंजाबब में घना कोहरा छाए रहने का ऑरेंज अलर्ट
बिहार में भी ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। घना कोहरा तो नहीं है, लेकिन प्रदूषण के चलते 4 जिलों का AQI यानी हवा की क्वालिटी 400 पार कर गई है। यहां भी कई शहरों से विजिबिलिटी काफी कम रहने की खबर सामने आई है।

मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिनों तक दिल्ली, यूपी, बिहार, पंजाब में घना कोहरा छाए रहने का ऑरेंज अलर्ट है। हिमाचल प्रदेश और पंजाब के लिए मौसम विभाग ने घने से बहुत घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

तालिबान की तरफ से फरमान जारी-सिर से पैर तक ढँक कर आये स्कूल, क्लासरूम में लगा पर्दा

Posted by - September 6, 2021 0
अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद अब धीरे-धीरे तालिबान की तरफ से फरमान जारी होने लगे हैं। तालिबान की तरफ से…

Omicron Variant से मुकाबले के लिए जरूरी कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज, NIV की रिसर्च में बड़ा दावा

Posted by - April 2, 2022 0
देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। यही वजह है कि केंद्र और…

ओडिशा में कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, कार्यकारी अध्यक्ष माझी ने ही छोड़ दी पार्टी, जानिए क्या कहा

Posted by - October 22, 2021 0
देश के कई राज्यों में आंतरिक कलह का सामना कर रही कांग्रेस ( Congress ) को एक और बड़ा झटका…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *