दिल्ली का पटियाला हाउस कोर्ट महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आज शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के बारे में फैसला सुनाएगा। जैकलीन फर्नांडीज इस वक्त बेहद चिंतित है। जेल या बेल पटियाला हाउस कोर्ट कोई भी फैसला सुना सकता है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने गुरुवार को जैकलीन फर्नांडीज की जमानत याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया था। आज अगर कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी तो जैकिलन फर्नांडीज को जेल जाना पड़ सकता है।
जमानत अर्जी का ईडी ने किया विरोध
पटियाला हाउस कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय ने जैकलीन फर्नांडीज की बेल का जमकर विरोध किया। प्रवर्तन निदेशालय ने तर्क रखा कि, जब मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े सभी आरोपित जेल में बंद हैं तो जैकिलन फर्नांडीज को जमानत क्यों दी जाए।
जैकलीन ने नहीं किया जांच में सहयोग, ईडी का तर्क
प्रवर्तन निदेशालय ने अभिनेत्री जैकलीन की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि उन्होंने देश से भागने की कोशिश की। साथ ही उन्होंने जांच में सहयोग भी नहीं किया। ऐसे में अभिनेत्री को जमानत नहीं मिलनी चाहिए।
जैकलीन-सुकेश की होने वाली थी शादी
मनी लॉड्रिंग मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को अंतरिम जमानत मिली हुई है। उनपर महाठग सुकेश चंद्रशेखर से करोड़ों के गिफ्ट्स लेने का आरोप है। बताया जा रहा कि, सुकेश पहले नोरा फतेही से शादी करना चाहता था। पर बाद में सुकेश के रिश्ते जैकलीन फर्नांडीज से प्रगाढ़ हो गए।