कोलकाता पुलिस ने नूपुर शर्मा के खिलाफ जारी किया लुक आउट सर्कुलर, समन के बाद भी नहीं हुई थी पेश

223 0

पश्चिम बंगाल की कोलकाता पुलिस ने निलंबित बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है। इससे पहले उनको एमहर्स्ट और नारकेलडांगा पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन नूपुर पेश नहीं हुई थीं। उन्होंने चार सप्ताह का समय यह कहते मांगा था कि अगर वह इस वक्त कोलकाता जाती हैं तो उन पर हमला हो सकता है।

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार ( 1 जुलाई, 2022) को बीजेपी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा की याचिका को खारिज करते हुए कड़ी फटकार लगाई थी। शीर्ष अदलात ने कहा कि आपकी बेलगाम जबान ने पूरे देश में सांप्रदायिकता की आग भड़का दी। कोर्ट ने नूपुर से अपने बयान के लिए पूरे देश से माफी मांगने के लिए भी कहा था।

बता दें, नूपुर शर्मा ने अपने विवादास्पद बयान को लेकर कई राज्यों में अपने खिलाफ दर्ज़ हुईं सभी एफआईआर की जांच को दिल्ली स्थानांतरित करने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। नूपुर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका में कहा था कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इस पर ही सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस को भी कोर्ट ने फटकारा है।

नूपुर शर्मा पर सुप्रीम कोर्ट ने की तल्ख टिप्पणी-
शीर्ष अदालत ने निलंबित बीजेपी नेता नूपुर शर्मा को उनके खिलाफ दर्ज़ सभी एफआईआर को दिल्ली स्थानांतरित करने के लिए राहत देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद नूपुर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली थी।

नूपुर शर्मा के वकील ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उन्हें अपनी जान का खतरा है, इस पर जस्टिस सूर्यकांत ने कहा है कि उन्हें खतरा है या वह देश की सुरक्षा के लिए खतरा बन गई हैं? उन्होंने जिस तरह से पूरे देश में भावनाओं को भड़काया है, पूरे देश में जो हिंसक घटनाएं हो रही हैं,जो हो रहा है उसके लिए पूरी तरह से केवल और केवल वह अकेली ही महिला जिम्मेदार हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि उन्हें टीवी पर जाकर देश से माफी मांगनी चाहिए थी। सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को उनके अहंकार के लिए फटकार लगाई और कहा कि क्योंकि वह एक पार्टी की प्रवक्ता हैं और सत्ता उनके सिर पर चढ़ गई है।

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में राजस्थान के उदयपुर में हुई टेलर मर्डर के मामले को भी नूपुर शर्मा के बयान से जोड़कर देखा है। कोर्ट ने कहा कि उदयपुर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए उनका बयान ही जिम्मेदार है। जब नूपुर के वकील सुप्रीम कोर्ट से कहा कि वह जांच में शामिल हो रही हैं और भाग नहीं रही हैं, तो सुप्रीम कोर्ट ने कहा- वहां आपके लिए रेड कार्पेट होना चाहिए।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

कोरोना के डेल्टा से भी ज्यादा संक्रामक और घातक वेरिएंट पहुंचा भारत, ब्रिटेन में मचा चुका है तबाही

Posted by - October 25, 2021 0
भारत में कोरोना महामारी की तीसरी लहर के संकेत दिखाई दे रहे हैं। केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और बंगाल में स्थिति…

तब तक चैन से नहीं बैठेंगे…जब तक ‘आतंकवाद’ का सफाया नहीं हो जाता- PM मोदी

Posted by - November 18, 2022 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में थर्ड ‘नो मनी फॉर टेरर’ (NMFT) मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में हिस्सा लिया. यह सम्मेलन…

16 भारतीयों को गिनी में बनाया बंधक, वीडियो बना लगाई मदद की गुहार, परिवार का बुरा हाल

Posted by - November 7, 2022 0
मध्य अफ्रीका के पश्चिमी तट पर स्थित एक्वाटोरियल गिनी देश में भारतीय शिप के 26 मेंबर के क्रू में से…

महाराष्ट्र में भीषण सड़क हादसा, लातूर-पुणे रोड पर पलटी बस; 14 यात्रियों की हालत गंभीर

Posted by - January 17, 2023 0
महाराष्ट्र के लातूर के मुरुड के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस बस दुर्घटना में 30 से ज्यादा…

महंत नरेंद्र गिरि मौत मामला: CBI ने दाखिल की चार्जशीट, 25 नवंबर को सुनवाई

Posted by - November 20, 2021 0
नई दिल्ली: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष आचार्य नरेंद्र गिरि की मौत के मामले…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *