यूपी में छुपा था मध्य प्रदेश का शातिर बदमाश, योगी की पुलिस ने कर दिया एनकाउंटर

111 0

मध्य प्रदेश का कुख्यात अपराधी आनंद यादव यूपी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में ढेर हो गया। उत्तर प्रदेश पुलिस ने गुरुवार को कहा कि मुठभेड़ में मध्य प्रदेश का एक कुख्यात अपराधी मारा गया। मध्य प्रदेश का यह शातिर बदमाश उत्तर प्रदेश में छुपा हुआ था, जिसका योगी की पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। यूपी पुलिस ने यह अभियान सतना पुलिस के साथ संयुक्त रूप से चलाया था।

उत्तर प्रदेश में छुपा था मध्य प्रदेश का शातिर बदमाश

अधिकारियों ने कहा कि मुठभेड़ गुरुवार सुबह यहां बक्शा थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार के पास जौनपुर-लखनऊ मार्ग पर हुई। पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा ने बताया कि 10 दिन पूर्व सागर ने सतना में एक व्यक्ति की हत्या कर 15 लाख रुपये लूट कर जौनपुर भाग गया था। उन्होंने कहा कि तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

आरोपी आनंद सागर सुभाष यादव गिरोह का सदस्य था और पुलिस रिकॉर्ड से पता चलता है कि गिरोह जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी और मध्य प्रदेश के सतना में सक्रिय है। सतना पुलिस ने जौनपुर जिले में उत्तर प्रदेश पुलिस को सागर के इलाके में छिपे होने की सूचना दी, जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार सुबह तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ हुई। गोली लाग्ने के बाद सागर को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यूपी पुलिस ने कर दिया एनकाउंटर

आनंद यादव मध्य प्रदेश का इनामी बदमाश था और वह यूपी के भी कई जिलों में सक्रिय था। पिछले दिनों आनंद यादव के गैंग ने 15 लाख की डकैती को अंजाम दिया था। जानकारी के मुताबिक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट एसपी अजय पाल शर्मा के नेतृत्व में यह मुठभेड़ हुई। पुलिस ने बदमाश के पास से दो पिस्टल और स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है। मृतक बदमाश आनंद यादव के ऊपर, हत्या, डकैती और रंगदारी मांगने के भी कई मुकदमे दर्ज थे। मध्य प्रदेश की सतना पुलिस ने मृतक बदमाश के ऊपर 30 हजार का इनाम भी घोषित किया था।

यूपी पुलिस ने 2017 से अब तक 178 आरोपियों का किया एनकाउंटर

आंकड़ों की बात करें तो मार्च 2017 से अब तक यूपी पुलिस ने 2017 से अब तक हुई विभिन्न कार्रवाई में 178 आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया है। आंकड़े जारी करते हुए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया है कि 20 मार्च 2017 से अब तक यूपी पुलिस ने 10,713 बार अपराधियों के ठिकानों पर दबिश दी है। इस दौरान 23,032 लोग गिरफ्तार किये गए हैं। अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान यूपी पुलिस ने 178 आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया है जबकि पुलिस कार्रवाई के दौरान करीब 4900 आरोपी घायल हुए हैं। इस दौरान मुठभेड़ में करीब 1,425 पुलिसकर्मी घायल हुए जबकि 15 शहीद हुए हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

सोनिया गांधी पहुंची ईडी दफ्तर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध में मुंबई में रोकी ट्रेन, खड़गे बोले- हम पीछे हटने वाले नहीं

Posted by - July 27, 2022 0
कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में आज तीसरे दिन पेश होने के लिए कहा है।…

अमानवीय तस्वीर- अस्पताल में एक साल से अधिक समय से सड़ रहे दो शव, बीजेपी विधायक ने अपनी ही सरकार को पत्र लिख की कार्रवाई की मांग

Posted by - November 29, 2021 0
कोरोना वायरस से हुई मौतों के मामले में अस्पतालों की लापरवाही की एक और अमानवीय तस्वीर कर्नाटक में सामने आई…

मुलायम की तेरहवीं के नाम पर वसूल रहे थे चंदा, रसीद वायरल हुई तो रद्द किया कार्यक्रम

Posted by - October 20, 2022 0
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में मुलायम सिंह यादव की तेरहवीं के नाम पर चंदा वसूलने का मामला सामने आया है.…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *