सोनिया गांधी पहुंची ईडी दफ्तर, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध में मुंबई में रोकी ट्रेन, खड़गे बोले- हम पीछे हटने वाले नहीं

241 0

कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में आज तीसरे दिन पेश होने के लिए कहा है। इससे पहले बुधवार को सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय ने करीब 6 घंटे तक पूछताछ की थी। इस दौरान कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने देशभर में सत्याग्रह के जरिए विरोध प्रदर्शन किया। वहीं बुधवार को भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा है। इस सिलसिले में मुंबई के बोरिवली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोकर ED की कार्रवाई का विरोध किया।

गौरतलब है कि ईडी सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ कर रही है। वहीं पिछले महीने राहुल गांधी से भी ईडी ने पूछताछ की थी।

सोनिया गांधी से हो रही पूछताछ के चलते कांग्रेस देशभर में ‘सत्याग्रह’ के जरिए विरोध जता रही है। बुधवार को भी कांग्रेस सेवादल कार्यकर्ता दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन के लिए जमा हुए। ऐसे में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के सामने भारी सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस का सत्याग्रह सुबह 10 बजे से शुरू होकर सोनिया गांधी के लौटने तक जारी रहेगा।

गुलाम नबी आजाद ने कहा:

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि नेशनल हेराल्ड से जुड़े सारे पेपर ED के पास हैं, जिसकी वे सालों से जांच कर रहे हैं। राहुल गांधी से पूछताछ की गई उसी मामले में सोनिया गांधी जो कि बीमार है उन्हें बुलाने की क्या ज़रूरत थी।

खड़गे बोले- हम पीछे नहीं हटने वाले:

इस बीच कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा, “ED बार-बार धमकी दे रही है, कांग्रेस को बदनाम और परेशान करने की कोशिश कर रही है। सोनिया गांधी की तबियत ठीक नहीं है लेकिन फिर भी उन्हें परेशान किया जा रहा है। उन्हें लगता है ऐसा करने से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटेगा लेकिन हम पीछे नहीं हटने वाले हैं।”

पवन खेड़ा बोले:

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि सरकार महंगाई, अग्निपथ, रोजगार जैसे मुद्दों पर विपक्ष को चुप कराना चाहती है, लेकिन हम शांतिपूर्ण सत्याग्रह जारी रखेंगे।

मोतीलाल वोरा पर क्या कहा:

मंगलवार 26 जुलाई को ईडी की पूछताछ के दौरान सोनिया गांधी ने नेशनल हेराल्ड के प्रकाशक एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड की संपत्ति के अधिग्रहण में मदद करने वाले लेनदेन की जानकारी देने में असमर्थता जताई। ईडी के सूत्रों ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि सोनिया गांधी ने पूछताछ में कहा कि दिवंगत पार्टी कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा को कांग्रेस, एजेएल और यंग इंडियन के बीच लेनदेन के विवरण के बारे में जानकारी थी।

वहीं यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने 27 जुलाई को मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट में लिखा, “दम है कितना दमन में तेरे, देखा है और देखेंगे, कितनी ऊंची जेल तुम्हारी, देखी है और देखेंगे!”

पार्टी के दिग्गज संभालेंगे कमान:

वहीं कांग्रेस अध्यक्षा से ईडी की पूछताछ के बीच कांग्रेस में बागी गुट G 23 के दो बड़े नेता आनंद शर्मा और गुलाम नबी आजाद बुधवार, 27 जुलाई को भाजपा सरकार पर हमला करने की कमान संभालेंगे। इस दौरान उनके साथ राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी देंगे।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

महिलाओं को हर महीने 15 सौ, 100 यूनिट बिजली माफ, प्रियंका गांधी ने MP की जनता को दी 5 गारंटी

Posted by - June 12, 2023 0
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा (Priyanka Gandhi) ने मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव…

आ रहा है कोरोना! ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर, PSA प्लांट रखें तैयार, केंद्र का राज्यों को आदेश

Posted by - December 24, 2022 0
कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार ने कमर कसनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य मंत्रालय ने…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *