मोदी सरकार रोजगार के लिए हानिकारक है – राहुल गांधी

321 0

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। आए दिन वे किसी ना किसी मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हैं। एक बार फिर इसी कड़ी में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए कहा है कि, मोदी सरकार रोजगार ( Employment ) के लिए हानिकारक है। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की नौकरियां छीनने में लगी है।

उन्होंने ‘सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी’ ( CMII ) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा- ‘मोदी सरकार रोजगार के लिए हानिकारक है। वे किसी भी तरह के ‘मित्रहीन’ व्यवसाय या रोजगार को बढ़ावा या सहारा नहीं देते बल्कि जिनके पास नौकरी है उसे भी छीनने में लगे हैं। देशवासियों से आत्मनिर्भरता का ढोंग अपेक्षित है। जनहित में जारी।’

15 लाख से ज्यादा लोग बेरोजगार हो गए
बता दें कि CMII की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि अगस्त महीने में औपचारिक और अनौपचारिक दोनों क्षेत्रों से करीब 15 लाख से अधिक लोग बेरोजगार हो गए हैं।

इससे पहले राहुल गांधी ने महंगाई को लेकर भी मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया था। गैस, पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस सांसद ने कहा था कि, मोदी सरकार के लिए जीडीपी बढ़ने का मतलब गैस, डीजल और पेट्रोल के दामों में वृद्धि है।

राहुल गांधी ने कहा, ‘मोदी जी कहते रहते हैं कि जीडीपी बढ़ रही है, वित्त मंत्री का कहना है कि जीडीपी ऊपर की ओर प्रोजेक्शन दिखा रही है। तब मुझे समझ में आया कि जीडीपी से इसका क्या मतलब है। इसका मतलब है ‘गैस-डीजल-पेट्रोल’. उन्हें यह भ्रम है।’

वहीं अपने करेल दौरे पर भी राहुल गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला था। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर देश की अर्थव्यवस्था का प्रबंधन ठीक से ना करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि देश ‘चौराहे’ पर खड़ा है। देश के बड़े विपक्षी राजनीतिक दल के नाते कांग्रेस का ऐसी ताकतों से मुकाबला करने का नैतिक दायित्व है, जो भारत के मूल विचार पर खतरा पैदा करती है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

गुजरात के स्कूलों पढ़ाई जाएगी श्रीमद्भावत गीता, नई शिक्षा नीति के तहत किया गया ऐलान

Posted by - March 17, 2022 0
गुजरात के स्कूलों में श्रीमद्भावत गीता पढ़ाई जाएगी। गुजरात सरकार ने नई शिक्षा नीति के तहत इसका ऐलान किया है।…

26 हफ्ते की गर्भवती को गर्भपात की इजाजत, 11 साल की लड़की से हुआ था रेप; कलकत्ता HC का आदेश

Posted by - August 21, 2023 0
कलकत्ता हाई कोर्ट ने पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली दुष्कर्म पीड़ित 26 हफ्ते की गर्भवतीनाबालिग का गर्भपात कराने का आदेश…

कांग्रेस विधायक का अजब रिकॉर्ड, 46 दिन में तीन बार बदली पार्टी और दोबारा BJP में हुए शामिल

Posted by - February 12, 2022 0
पंजाब में हरगोविंदपुर से कांग्रेस विधायक बलविंदर सिंह लड्डी ने तो कम समय में पार्टी बदलने का एक अलग ही…

चिराग पासवान का बिहार सीएम पर हमला कहा, जहरीली शराब से हुई मौतों का नीतीश कुमार जिम्मेदार

Posted by - December 17, 2022 0
बिहार के सारण जिले में कथिततौर पर जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या 70 से ज्यादा हो चुकी है।…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *