अब दिल्ली वालों को रोजाना मिलेगा मुफ्त 20 लीटर आरओ का पानी, अरविन्द केजरीवाल का बड़ा एलान

95 0

दिल्ली सरकार ने स्वच्छ और साफ पानी पहुंचाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि अब दिल्ली में रह रहे परिवारों को वाटर एटीएम कार्ड दिए जाएंगे। इस कार्ड के माध्यम से हर व्यक्ति को रोजाना 20 लीटर प्यूरीफाइड वॉटर मिलेगा। सरकार के इस कदम से गरीब से गरीब व्यक्ति भी RO का शुद्ध पानी पीने को पाएगा। उन्होंने कहा कि दो हजार परिवारों को यह कार्ड बांटा जा चुका है।

दिल्ली के इन इलाकों में मिलेगा शुद्ध पानी

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के ऐसे कई इलाके हैं जहां पर घनी आबादी रहती है, जैसे झुग्गी झोपड़ी और वहां पर पानी की पाइपलाइन नहीं पहुंच सकती है। इन इलाकों में टैंकर से पानी पहुंचाया जाता है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ऐसे इलाकों में हम ट्यूबवेल लगाएंगे और ये उन्हीं इलाकों में लगाए जाएंगे, जहां का वाटर टेबल काफी ऊपर होगा।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ट्यूबेल से पानी निकाला जाएगा और इन्हें RO से प्यूरीफाई किया जाएगा। यहां पर नल लगाए जाएंगे और प्रत्येक व्यक्ति को एक कार्ड दिया जाएगा। इस कार्ड के माध्यम से हर परिवार रोज 20 लीटर RO प्यूरीफाइड वॉटर हासिल कर सकता है।

अब नहीं होगी पानी के लिए लड़ाई- अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जहां पर पहले पानी के टैंकर आते थे, वहां पर पानी के लिए लड़ाई होती थी। जहां पर ट्यूबल लगे थे, वहां पर गंदा पानी आता था लेकिन अब सरकार के इस फैसले से लोगों को गंदे पानी से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि जहां भी झुग्गी झोपड़ियां है, वहां पर इसकी व्यवस्था की जाएगी ताकि लोगों को शुद्ध पीने का पानी मिल सके।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने पायलट प्रोजेक्ट के तहत 4 वाटर एटीएम शुरू कर दिए हैं। 2000 परिवार इसका लाभ उठा रहे हैं। इसके अलावा 500 वाटर एटीएम पहले चरण में शुरू होने वाले हैं, जो पाइपलाइन में है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हर एक व्यक्ति को एक कार्ड दिया जा रहा है, जिसके तहत वे 20 लीटर पानी हर दिन ले सकते हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Parliament:संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से 23 दिसंबर तक होगा,दो महत्वपूर्ण वित्त विधेयक पेश कर सकती है सरकार

Posted by - October 26, 2021 0
Winter Session of Parliament: संसद का शीतकालीन सत्र (Winter Session) 29 नवंबर से 23 दिसंबर तक चलेगा सूत्रों  के मुताबिक…

तूफान में जान बचाकर भागे ऑस्ट्रेलियाई, छोड़ गए कश्ती, 54 दिनों से थी लापता

Posted by - August 18, 2022 0
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित हरिहरेश्वर समुद्र तट पर आज एक सिदिग्ध नाव मिली. नाव की जांच करने पर…

क्‍या वाकई इंडोनेश‍िया की करेंसी पर होती है गणेश की तस्‍वीर? जान‍िए अरव‍िंद केजरीवाल के दावे का सच

Posted by - October 26, 2022 0
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से भारतीय करेंसी पर गणेश-लक्ष्मी की तस्वीर छापने की अपील की है।…

BJP राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक: PM नरेंद्र मोदी ने दिया ‘जीत का मंत्र’, जानें प्रधानमंत्री के संबोधन की बड़ी बातें

Posted by - May 20, 2022 0
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की तीन दिवसीय बैठक के दूसरे दिन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *