क्‍या वाकई इंडोनेश‍िया की करेंसी पर होती है गणेश की तस्‍वीर? जान‍िए अरव‍िंद केजरीवाल के दावे का सच

359 0

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से भारतीय करेंसी पर गणेश-लक्ष्मी की तस्वीर छापने की अपील की है। सीएम केजरीवाल ने कहा है, ”इंडोनेशिया एक मुस्लिम देश है। वहां 85% मुस्लिम और केवल 2% हिंदू हैं लेकिन वहां की करेंसी पर श्री गणेश जी की तस्वीर है। मेरी प्रधानमंत्री जी से अपील है कि नए छपने वाले नोटों पर भी माता लक्ष्मी और श्री गणेश जी की तस्वीरें लगाई जाए।”

इस अपील के पीछे की वजह बताते हुए आप प्रमुख कहते हैं, ”दिवाली पूजन करते हुए मन में ये बहुत स्ट्रांग भाव आया। मैं यह नहीं कह रहा कि ये करने मात्र से अर्थव्यवस्था सुधरेगी, बहुत सारे प्रयास करने की ज़रूरत है। लेकिन वह प्रयास तब फलीभूत होते हैं, जब देवी-देवताओं का आशीर्वाद होता है। जब इंडोनेशिया कर सकता है, तो हम क्यों नहीं।”

मुस्लिम देश नहीं है इंडोनेशिया

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपनी अपील में इंडोनेशिया को एक मुस्लिम राष्ट्र बताया है। यह तथ्यात्मक रूप से गलत है। किसी भी अन्य देश की तुलना में इंडोनेशिया में सबसे अधिक मुस्लिम रहते हैं। वहां की आबादी का भी सबसे बड़ा हिस्सा इस्लाम को मानने वाला है। लेकिन इंडोनेशिया एक मुस्लिम राष्ट्र नहीं है। सऊदी अरब की तरह इंडोनेशिया का आधिकारिक धर्म इस्लाम नहीं है।

जिस तरह भारत में हिंदुओं की आबादी सबसे अधिक है, लेकिन भारत एक हिंदू राष्ट्र नहीं है। वैसे ही इंडोनेशिया में मुस्लिम बहुसंख्यक हैं, लेकिन वह मुस्लिम राष्ट्र नहीं है। इंडोनेशिया बहुधार्मिक देश है जो समान रूप से छह धर्मों को मान्यता देता है-  इस्लाम, प्रोटेस्टेंट, कैथोलिक, हिंदू, बौद्ध और कन्फ्यूशियस। इंडोनेशिया में मुस्लिम  87.2%, प्रोटेस्टेंट 6.9%, कैथोलिक 2.9%, हिंदू 1.7%, बौद्ध 0.7%, कन्फ्यूशियस 0.05%

इंडोनेशिया की करेंसी पर नहीं है गणेश की तस्वीर

आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने अपनी अपील में दावा किया है कि इंडोनेशिया की करेंसी पर गणेश की तस्वीर छपी है। केजरीवाल का यह कथन भी तथ्यात्मक रूप से गलत है। बैंक इंडोनेशिया की वेबसाइट के मुताबिक, इंडोनेशिया में फिलहाल 100,000 Rp, 50,000 Rp, 20,000 Rp, 10,000 Rp, 5000 Rp, 2000 Rp, 1000 Rp के नोट चलन में हैं।

किसी नोट पर गणेश की तस्वीर नहीं छपी है। सबसे अधिक मूल्य की करेंसी (100,000 Rp) पर इंडोनेशिया के पहले राष्ट्रपति सोएकर्नो की तस्वीर छपी है। अन्य नोटों पर भी अलग-अलग चेहरे चस्पा हैं लेकिन किसी पर भी गणेश की तस्वीर नहीं है।

1998 में छपी थी गणेश की तस्वीर

इंडोनेशिया में गणेश को कला और बुद्धि का ईश्वर माना जाता है। 1998 में छपे 20,000 मूल्यवर्ग के इंडोनेशियाई रुपिया पर स्वतंत्रता सेनानी Ki Hajar Dewantara और गणेश की तस्वीर छापी गई थी। करेंसी नोट के पिछले हिस्से पर कक्षा में बैठे बच्चों की तस्वीर थी। इस एक वर्ष के अलावा कभी भी इंडोनेशिया के नोट पर गणेश की तस्वीर नहीं छपी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

अब बाजार में भी उपलब्ध होगी कोरोना वैक्सीन! एक्सपर्ट पैनल ने कोवैक्सीन और कोविशील्ड को दी मंजूरी

Posted by - January 20, 2022 0
कोविड -19 टीकों पर विषय विशेषज्ञ पैनल ने बुधवार को केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) को सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ…

पीएम मोदी का रास्ता रोकने में SFJ ने ली जिम्मेवारी, सुप्रीम कोर्ट और वकीलों को दी धमकी

Posted by - January 10, 2022 0
पंजाब दौरे के दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक (Pm Security breach) मामले में सोमवार को द‍िलचस्‍प मोड सामने…

गुजरात और ह‍िमाचल व‍िधानसभा चुनाव: आयोग की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस आज, तारीखें घोष‍ित होने के आसार, 10 प्‍वाइंट्स में जानें

Posted by - October 14, 2022 0
चुनाव आयोग ने 14 अक्टूबर को 3 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है। उम्मीद है कि इस कांफ्रेंस में ह‍िमाचल…

उद्धव ठाकरे को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका, धनुष तीर चुनाव चिन्ह को फ्रीज करने के खिलाफ दायर याचिका खारिज

Posted by - November 15, 2022 0
दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) के नेतृत्व वाले शिवसेना गुट (Shiv Sena) की याचिका…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *