महाराजगंज में पीएम मोदी बोले, ये परिवारवादी लोग भारत को समर्थ और यूपी को सशक्त नहीं बना सकते

321 0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के महाराजगंज में जनसभा को संबोधित किय़ा. पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि खेती से लेकर मिलिट्री तक, समंदर से लेकर स्पेस तक भारत को हर क्षेत्र में शक्तिशाली बनना है. इसलिए देश के इतने बड़े राज्य के रूप में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की जिम्मेदारी सबसे बड़ी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि ये घोर परिवारवादी लोग कभी भी भारत को समर्थ और यूपी को सशक्त नहीं बना सकते. इस कोरोना काल में आप लोगों ने देखा है कि कैसे इन लोगों ने भारत के आत्मविश्वास को चोट पहुंचाने की कोई कोशिश नहीं छोड़ी.

पीएम मोदी ने कहा कि मैं आज आप सबसे यही कहने आया हूं कि आपको इन घोर परिवारवादियों से सावधान रहना है. जिन जिलों को इन घोर परिवारवादियों ने जितना पीछे धकेला, उनके विकास के लिए हम उतनी ही ज्यादा मेहनत कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि यही आत्मनिर्भर और शक्तिशाली भारत की ताकत है. लेकिन ये घोर परिवारवादी भारत को ताकतवर नहीं देखना चाहते, कुछ न कुछ रोड़े अटकाते रहते हैं. इसलिए इस चुनाव में एक बार फिर इन्हें हराना है.

तेजी से बदल रही है दुनिया

प्रधानमंत्री ने कहा कि  उन्होंने जो नहीं किया हम वो भी कर रहे हैं. महाराजगंज इसका भी एक उदाहरण है. आज नेपाल बॉर्डर पर सड़कों का जाल बिछ रहा है. मुख्य सड़कें 4 लेन एवं हाइवे में बदली जा रही हैं. कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने के बाद अब यहां पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी. महाराजगंज में प्रधानमंत्री ने कहा कि आप पिछले 2 वर्षों में तेजी से बदलती दुनिया की स्थिति देख रहे हैं. दुनिया अभी कई चुनौतियों से गुजर रही है. इससे कोई अछूता नहीं रह सकता. इस स्थिति में भारत का शक्तिशाली होना बहुत जरूरी है.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत में बनी जिस कोरोना वैक्सीन पर हर हिंदुस्तानी को गर्व होना चाहिए था उस वैक्सीन के खिलाफ इन परिवारवादियों ने देश के गरीबों को भड़काने की कोशिश की. दुनिया के बड़े-बड़े देश भी आज वैक्सीन लगाने में भारत से काफी पीछे हैं. आज हमारा भारत अपने नागरिकों को पौने 200 करोड़ वैक्सीन डोज़ मुफ्त में लगा चुका है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

बजट सत्र से पहले राष्ट्रपति का अभिभाषण जारी, बोले- भारत चला रहा दुनिया का सबसे बड़ा खाद्य वितरण अभियान

Posted by - January 31, 2022 0
संसद का बजट सत्र 2022 सोमवार से शुरू हो गया है। संसद के दोनों सत्रों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति…

राहुल गांधी की सजा के खिलाफ, विजय चौक तक आज कांग्रेस का मार्च, विपक्षी दलों का मिला साथ

Posted by - March 24, 2023 0
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को गुरुवार को गुजरात के सूरत की कोर्ट ने 2 साल कैद की सजा…

दुष्कर्म का आरोप लगाकर ब्लैकमेल कर रही थी प्रेमिका, फेसबुक लाइव आकर नदी में कूद गया प्रेमी

Posted by - September 14, 2023 0
महाराष्ट्र के नागपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक प्रेमी ने प्रेमिका से परेशान होकर नदी में…

पीड़ित कन्हैया लाल के परिवार से मिले सीएम अशोक गहलोत, दिया 50 लाख रुपये का चेक

Posted by - June 30, 2022 0
उदयपुर में हुए वीभत्स हत्याकांड के बाद सीएम अशोक गहलोत ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की है। गहलोत ने पीड़ित…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *