रूस संग युद्ध के लिए सैन्य अनुभव वाले कैदियों की होगी रिहाई, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने किया ऐलान

452 0

रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine War) के बीच होने वाली बैठक से पहले यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति वोल्दिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने कहा है कि बैठक में सीजफायर का जिक्र किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यूक्रेन से रूसी सेना (Russian Army) को अपने सैनिकों को वापस बुलाना चाहिए. हालात को देखते हुए रूस (Russia) को तुरंत सीजफायर का ऐलान करना चाहिए. रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध की वजह से अभी तक दोनों ही पक्षों को भारी नुकसान हुआ है. इस युद्ध की वजह से बड़ी संख्या में लोग देश छोड़कर गए हैं. वहीं, रूस ने अब यूक्रेन के कई छोटे शहरों पर कब्जा जमाना शुरू कर दिया है.

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, ‘जब मैं राष्ट्रपति चुनाव लड़ने जा रहा था. उस समय मैंने कहा था कि हर कोई राष्ट्रपति हैं. क्योंकि हम सभी अपने देश और हमारे सुंदर यूक्रेन के लिए जिम्मेदार हैं. और अब ऐसा हुआ है, जिसने दिखाया है कि हम में से हर कोई एक योद्धा है. सभी योद्धा अपनी जगह पर हैं और मुझे विश्वास है कि हम में से प्रत्येक जीतेगा. यूक्रेन की जीत हो!’ उन्होंने रूसी सैनिकों से हथियार डालने की अपील करते हुए कहा, ‘अपनी जिंदगी बचाओ और यहां से चले जाओ.’ उन्होंने रूसी सैनिकों को हथियार डालने के लिए भी कहा. जेलेंस्की ने कहा, ‘उन्होंने नई विशेष प्रक्रिया के तहत यूरोपियन यूनियन में तत्काल विलय के लिए कहा है.’

रूस-यूक्रेन वार्ता के बीच आया जेलेंस्की का बयान

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि रूस के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने के इच्छुक होने पर यूक्रेन सैन्य अनुभव वाले कैदियों को रिहा करेगा. जेलेंस्की का ये बयान ऐसे समय पर आया है, जब बेलारूस में रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत होने वाली है. इसके लिए यूक्रेन का प्रतिनिधिमंडल बेलारूस पहुंच चुका है. वहीं, क्रेमलिन ने रविवार को कहा था कि उसका प्रतिनिधिमंडल वहां मौजूद है. अब तक वार्ता की टेबल पर दोनों मुल्कों के पहुंचने का इंतजार है. माना जा रहा है इस वार्ता के जरिए युद्ध की समाप्ति का ऐलान हो सकता है. अभी तक इस युद्ध में दोनों पक्षों को खासा नुकसान हुआ है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

अब 21 साल से पहले नहीं हो पाएगी लड़कियों की शादी! कानून में संशोधन करने की तैयारी में सरकार

Posted by - December 16, 2021 0
मोदी सरकार की कैबिनेट ने 15 दिसंबर बुधवार को महिलाओं के विवाह की कानूनी उम्र को 18 से 21 वर्ष…

Axis Bank ने खरीदा सिटी बैंक का रिटेल कारोबार, Citibank के ग्राहकों के लिए बदले ये नियम

Posted by - March 1, 2023 0
दिग्गज बैंकिंग कंपनी सिटी बैंक ने अपने रिटेल बैंकिग बिजनेस को भारत में बेंच दिया है, जिसे एक्सिस बैंक ने…

गायब हुए भाजपा विधायक को पुलिस ने खोजा, बोले ‘मैं स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ ही रहूँगा’

Posted by - January 12, 2022 0
औरैया जिले की बिधुना सीट से भाजपा विधायक विनय शाक्य ने 12 घंटे तक चले ड्रामे के बाद कहा है…

फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले में सांसद नवनीत राणा को कोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती वारंट

Posted by - November 8, 2022 0
मुंबई की एक अदालत ने फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले में अमरावती से निर्दलीय लोकसभा सांसद नवनीत राणा और उनके पिता…

Bihar: अररिया में SP आवास से महज ढाई सौ मीटर दूर बैंक में 52 लाख की लूट, 37 लाख कैश और 15 लाख के गहने ले गए लूटेरे 

Posted by - May 27, 2022 0
बिहार के अररिया में एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. यहां शुक्रवार को 37 लाख रुपए…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *