कांग्रेस दफ्तर के सामने प्रदर्शन, पुलिस से भिड़ीं महिला कार्यकर्ताएं; बचाव में बोले दो CMs-राहुल को टारगेट कर रहे PM-शाह

289 0

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। राहुल गांधी से आज तीसरे दिन भी प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ होने वाली है। बुधवार की सुबह, कांग्रेस दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहीं महिला कार्यकर्ताएं पुलिस से भिड़ गईं। प्रदर्शन कर रहीं महिला कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। दूसरी तरफ, कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री पर निशाना साधा है। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह राहुल गांधी को निशाना बना रहे हैं।

नैशनल हेराल्ड मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “ये 8 साल का काला अध्याय है, इतिहास में इस 8 साल को अगर देखा जाएगा तो ये काला अध्याय के रूप मे देखा जाएगा क्योंकि इसमें संवैधानिक धज्जियां उड़ रही है, लोकतंत्र खतरे में हैं और पूरे देशवासी बहुत दुखी हैं और तनाव में हैं।”

अशोक गहलोत ने कहा, “गली-गली में तनाव है, ऐसा माहौल बन गया है कि राहुल गांधी ने जो लंदन में कहा कि केरोसिन छिड़क दिया गया है, इस बात को समझ जाना चाहिए कि इसके मायने क्या हैं? यही हो रहा है। रामनवमी पर सात राज्यों में दंगे भड़के, शुक्रवार की नमाज के दौरान यही हुआ।”

वहीं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि देश के हर मुद्दे को राहुल गांधी ने उठाया है और इसलिए उनको परेशान किया जा रहा है। भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा का जो राष्ट्रवाद है वो आयातित राष्ट्रवाद है, उस राष्ट्रवाद में जो भी विरोध में हो उसे दबा दिया जाए और कुचल दिया जाए।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा, “ये होता है…लेकिन उन्हें ये बहुत महंगा पड़ेगा। आप कार्यकर्ता-नेता को कार्यालय में आने से प्रतिबंध लगाा रहे हैं। आप किसी को एक सीमा तक दबा सकते हैं उससे ऊपर नहीं। पूरा देश इस घटना को बेहद करीब से देख रहा है।” उन्होंने कहा, “पूरे देश में जो हालात है वो सबके सामने हैं। तीन दिन से हमलोग दिल्ली में है और पहले दिन 200 लोगों को अनुमति दी गई, कल कुछ नेताओं को अनुमति दी गई और आज तो हद हो गई कि हम अपने स्टाफ को भी नहीं ला सकते हैं।”

भूपेश बघेल ने कहा, “हमसे कहा गया कि केवल दो मुख्यमंत्री ही आ सकते हैं और लोग नहीं आ सकते हैं। किस प्रकार से हम पार्टी कार्यालय में पहुंचे…ऐसी स्थिति पहले नहीं हुई थी। पहली बार किसी पार्टी के कार्यकर्ता अपनी ही पार्टी के कार्यालय नहीं जा सकते है और ये स्थिति बनी क्यों… क्योंकि पिछले 8 वर्ष से देश में जो हो रहा है उसे एक व्यक्ति लगातार केंद्र सरकार की नाकामियों को सबके सामने रख रहा है वो है राहुल गांधी।”

राहुल के खिलाफ ED जांच पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की जांच को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। भारी संख्या में कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए। दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और उन्होंने ईडी की जांच के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

शहीद इंस्पेक्टर परवेज अहमद के घर पहुंचे शाह, परिवार को सौंपे सरकारी नौकरी के कागज

Posted by - October 23, 2021 0
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Amit Shah In Jammu Kashmir ) शनिवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर…

प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि देने चंडीगढ़ पहुंचे PM मोदी, कल पैतृक गांव में होगा दाह-संस्कार

Posted by - April 26, 2023 0
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है। केंद्र सरकार ने…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *