प्रियंका गांधी को लेकर लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, चन्नी और बघेल भी हैं साथ

278 0

दिल्ली से लखीमपुर के लिए निकले राहुल गांधी, जब काफी कोशिशों के बाद लखनऊ एयरपोर्ट से निकले तो वो सबसे पहले सीतापुर पहुंचे। जहां उन्होंने प्रियंका गांधी से मुलाकात की। जिसके बाद राहुल गांधी, बहन प्रियंका के साथ लखीमपुर के लिए रवाना हो गए हैं। राहुल के साथ पंजाब और छत्तीसगढ़ के सीएम भी मौजूद हैं।

प्रियंका गांधी सोमवार को लखीमपुर जाने के लिए निकलीं थीं। जिसके बाद यूपी पुलिस ने हरगांव के पास से उन्हें हिरासत में ले लिया था। हिरासत में लेने के बाद प्रियंका गांधी को सीतापुर के गेस्ट हाउस में रखा गया था। जहां आज राहुल उनसे मिले और दोनों लखीमपुर हिंसा के पीड़ितों से मिलने के लिए रवाना हो गए।

इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी को यूपी सरकार ने लखीमपुर जाने की परमिशन भी दे दी थी, लेकिन जब राहुल गांधी, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल के साथ लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे, तो यूपी पुलिस ने उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक दिया। जिसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि देख लीजिए यूपी सरकार की परमिशन। यहीं पर राहुल गांधी धरने पर भी बैठ गए। जिसके बाद उन्हें जाने की अनुमति मिल गई।

राहुल गांधी ने एयरपोर्ट पर रोके जाने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि “यूपी सरकार ने मुझे किस तरह की अनुमति दी है? ये लोग मुझे एयरपोर्ट से बाहर नहीं जाने दे रहे हैं।”

राहुल गांधी ने प्रशासन से सवाल करते हुए कहा कि आप किस नियम के तहत तय कर रहे हैं कि मैं कैसे जाऊंगा? बस मुझे नियम बताओ। मामले को आगे बढ़ता देख प्रशासन ने आखिरकार राहुल गांधी को लखीमपुर जाने की इजाजत दे दी। प्रशासन ने राहुल गांधी को पहले निजी गाड़ी से जाने से रोक दिया था, धरने के बाद उन्होंने राहुल गांधी को निजी गाड़ी से जाने की परमिशन दे दी।

एयरपोर्ट पर रोके जाने और फिर जाने की परमिशन मिलने पर कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट कर योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा- पहले लखनऊ आने से रोका, फिर परमिशन दी, फिर लखनऊ एयरपोर्ट के बाहर निकलने से रोका, फिर अपनी गाड़ी से जाने की परमिशन दी”।

बता दें कि लखीमपुर खीरी हिंसा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर किसान संगठनों ने आरोप लगाया है कि उनकी गाड़ी किसानों को रौंदती हुई निकल गई थी। जिसनें चार किसानों की मौत गई, जबकि कई घायल हो गए हैं। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है। किसान आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

राजस्थान की सबसे बड़ी गैंगवार.. गैंगस्टर राजू ठेहट की गोली मारकर हत्या.. शेखावटी में बवाल के आसार

Posted by - December 3, 2022 0
राजस्थान की सबसे बड़ी गैंगवार के बाद आज सवेरे सीकर जिले मं गैंगस्टर राजू ठेहट को गोली मार दी गई।…

राष्ट्रपति, पीएम मोदी से लेकर दिग्गजों ने दी बापू को श्रद्धांजलि, राहुल बोले- विजय के लिए एक सत्याग्रही ही काफी

Posted by - October 2, 2021 0
नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 152वीं जयंती है। इस दिन को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी…

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन किया लांच, हर नागरिक की होगी Health ID

Posted by - September 27, 2021 0
नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आयुष्मान भारत डिजिटल  मिशन (ABDM)को लांच कर दिया है। मिशन का उद्देश्य देशभर…

गुजरात: ग्राहक बन पहुंचे पेट्रोलियम मंत्री ने पकड़ा घपला, सील करवाया पेट्रोल पंप

Posted by - November 9, 2021 0
गुजरात के पेट्रोलियम मंत्री ने अपनी चालाकी से एक ऐसे पेट्रोल पंप के कर्मियों को रंगे हाथ पकड़ा है जो…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *