राष्ट्रपति, पीएम मोदी से लेकर दिग्गजों ने दी बापू को श्रद्धांजलि, राहुल बोले- विजय के लिए एक सत्याग्रही ही काफी

598 0

नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 152वीं जयंती है। इस दिन को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में भी जाना जाता है। इस मौके पर शनिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) समेत कई बड़े नेताओं ने राजघाट पहुंचकर बापू को श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- बापू के सिद्धांत लाखों लोगों को ताकत देते हैं। वहीं राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा- ‘राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। पूज्य बापू का जीवन और आदर्श देश की हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा।’ वहीं, पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी उनकी जयंती पर शत-शत नमन किया।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गांधी जयंती के अवसर पर राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद वे विजय घाट पहुंचे जहां देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें नमन किया।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सुबह राजघाट पहुंचीं। यहां उन्होंने महात्मा गांधी की समाधी पर पुष्प अर्पित कर बापू को श्रद्धांजलि दी।

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने गांधी जयंती के अवसर पर राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गांधी जयंती के अवसर पर राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गांधी जयंती के अवसर पर राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

“विजय के लिए केवल एक सत्याग्रही ही काफ़ी है।”

राहुल गांधी ने भी राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इससे पहले राहुल गांधी ने गांधी जयंती के मौके पर एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने किसान आंदोलन को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा है।

उन्होंने लिखा है- ‘विजय के लिए केवल एक सत्याग्रही ही काफी है। महात्मा गांधी को विनम्र श्रद्धांजलि।’ ट्विटर पर अपलोड की गई वीडियो में महात्मा गांधी का सत्याग्रह आंदोलन और किसान आंदोलन की वीडियो दिखाई देती है।

इस वीडियो के शुरुआत में लिखा है- ‘सत्याग्रह तब और अब।’ असत्य और अन्याय के खिलाफ बापू ने सत्याग्रह किया था, आज अन्नदाता सत्याग्रह कर रहे हैं। वीडियो में इसके बाद किसानों पर हुए लाठीचार्ज के फुटेज दिखाई देते हैं।

इसके बाद लिखा है- यहां हर दिल में बापू हैं, और कितने गोडसे लाओगे? तुम्हारे अत्याचार से डरते नहीं, तुम्हारे अन्याय के आगे झुकते नहीं, हम भारत के वासी हैं, सत्य की राह में रुकते नहीं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

तमिलनाडु में बड़ा हादसाः पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 8 लोगों की मौत, 13 गंभीर

Posted by - March 22, 2023 0
भारत में तमिलनाडु पटाखा निर्माण के लिए प्रसिद्ध है। यहां कई जिलों में पटाखा निर्माण का कारोबार होता है। इसमें…

बंगाल चुनाव के बाद हिंसा मामला- CBI की FIR में खुलासा, धर्म विशेष लोगों को बनाया निशाना, टीएमसी ज्वाइन करने का बनाया दबाव

Posted by - September 11, 2021 0
पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद जमकर हिंसा हुई थी । मामला कलकत्ता हाईकोर्ट लेकर जाया गया..कोर्ट ने सुनवाई के…

हिमाचल के कुल्लू में बादल फटने से बिगड़े हालात- 4 के लापता होने की आशंका, शिमला में भूस्खलन से एक की मौत

Posted by - July 6, 2022 0
दक्षिण से लेकर उत्तर तक पूरे भारत में मॉनसून की बारिश से लोगों को कहीं राहत मिल रही है तो…

राजनीतिक हार ही ‘आप’ का भविष्य, स्मृति ईरानी बोलीं- 100 वर्षीय गुजराती मां का हुआ अपमान

Posted by - October 14, 2022 0
गुजरात में चुनावी तारीखों का ऐलान आज होने वाला है। लेकिन उससे पहले सियासत गरमा हो गई है। गुजरात आप…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *