विपक्षी नेताओं के खिलाफ सीबीआई और ईडी के इस्तेमाल पर लोकसभा में सोनिया गांधी वेल में उतर किया विरोध

196 0

विपक्षी नेताओं के खिलाफ “केंद्रीय जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग” को लेकर बुधवार को लोकसभा में भारी शोर-शराबा हुआ। पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी खुद वेल में आकर कांग्रेस सांसदों के साथ अपना विरोध जताई। कांग्रेस और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के सदस्य सदन के वेल में खड़े होकर “ईडी, मोदी डाउन डाउन” और “नरेंद्र मोदी जवाब दो” जैसे नारे लगाए।

इस दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सांसद और कुछ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद अपनी सीटों के पास खड़े होकर विरोध जताए। इसकी वजह से लोकसभा को पहले सुबह 11.10 बजे से दोपहर तक और फिर 12.15 बजे दोपहर से 2 बजे तक के लिए स्थगित किया गया।

दोपहर में जब सदन की बैठक फिर शुरु हुई, तो कांग्रेस सांसदों ने जोर देकर कहा कि उनके नेता अधीर रंजन चौधरी को सदन में इस मुद्दे को उठाने की अनुमति दी जाए। सभापति के आसन पर बैठे राजेंद्र अग्रवाल ने बोलने की अनुमति नहीं दी। इस पर सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी।

हंगामे के बीच द्रमुक सांसद दयानिधि मारन, शशि थरूर और कार्ति पी चिदंबरम जैसे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को सदन के वेल में आने के लिए राजी करते नजर आए। इस पर सोनिया गांधी उठ खड़ी हुईं और सदन के वेल में प्रदर्शनकारियों के साथ शामिल हुईं और चिदंबरम को भी आगे बढ़ने को कहा।

दरअसल हाल ही में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से लंबी पूछताछ की थी। इससे पहले कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को भी ईडी ने तलब कर पूछताछ की थी। सोमवार (2 अगस्त) को ईडी ने नेशनल हेराल्ड के आफिस में छापा भी मारा था। इसको लेकर कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों में घोर आक्रोश है। विपक्ष इसे सत्ता पक्ष का उनको खत्म करने की साजिश बता रहा है।

विपक्षी नेताओं का कहना है कि ईडी और सीबीआई सत्ता पक्ष की निजी एजेंसी बन गई हैं। उनका आरोप है कि मोदी सरकार दोनों एजेंसियों को भाजपा की निजी एजेंसी बना दी है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पाटन में ग्रामीणों ने महिला का सिर मुंडवाया, मुंह काला किया, 17 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया

Posted by - November 13, 2021 0
गुजरात के पाटन के हरिजन इलाके में ग्रामीणों ने प्रेमी के साथ भाग जाने पर सजा के तौर पर एक…

हनुमानगढ़ में कार ड्राइवर ने महिला को बोनट पर आधा KM तक घसीटा, बचाने के लिए पीछे भागे लोग तो बढ़ा दी स्पीड

Posted by - August 17, 2023 0
राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक सनकी ड्राइवर ने महिला को कार की बोनट पर करीब आधा कीलोमीटर तक घसीटा। महिला…

डेल्टा से भी ज्यादा खतरनाक है कोरोना का यह नया वैरिएंट, कई देशों में बढ़े मामले, भारत भी अलर्ट

Posted by - November 26, 2021 0
जहां देश में कोरोना का खतरा कम होता दिखाई दे रहा है तो वहीं अब अफ्रीकी देशों में मिले कोरोना…

तेलंगाना BJP अध्यक्ष बंदी संजय गिरफ्तार, हंगामा करने पर कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज

Posted by - April 5, 2023 0
तेलंगाना भाजपा के अध्यक्ष बंदी संजय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आधी रात को बंदी…

30 जून को प्रहार पार्टी लाएगी उद्धव सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव, बोले बीजेपी सांसद प्रताप राव पाटिल

Posted by - June 28, 2022 0
महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच प्रहार पार्टी 30 जून को अविश्वास प्रस्ताव ला सकती है। समाचार चैनल ने जानकारी…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *