पनामा पेपर्स लीक मामले में बच्चन परिवार की मुश्किलें बढ़ी, ऐश्वर्या राय को ईडी ने किया तलब

230 0

नई दिल्ली : पनामा पेपर्स लीक मामले में बच्चन परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। कर चोरी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ऐश्वर्या राय को तलब किया है। सूत्रों का कहना है कि ऐश्वर्या को दिल्ली में ईडी के कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है। बच्चन परिवार पर 4 सेल कंपनियां बनाने का आरोप है। ईडी इसके पहले ऐश्वर्या के पति अभिषेक बच्चन का बयान दर्ज कर चुका है। एक मामला पीएमएलए के तहत भी दर्ज हुआ है। अमिताभ बच्चन पर आरोप है कि उन्होंने विदेशों में चार सेल कंपनी बनाई थीं। ये सभी शिपिंग कंपनियां थीं।

एक कंपनी की शेयर होल्डर भी थीं ऐश्वर्या

अभिषेक बच्चन को एक कंपनी का डाइरेक्टर बनाया गया था। ऐश्वर्या राय उनकी मां और भाई को भी ब्रिटिश आइलैंड में एक शिपिंग कंपनी का डारेक्टर बनाया गया। ऐश्वर्या एक कंपनी की शेयर होल्डर भी थीं और इस कंपनी को साल 2008 में बंद कर दिया गया। आरोप है कि टैक्स से बचने के लिए इन कंपनियों को बनाया गया था। ईडी इस मामले की जांच काफी दिनों से कर रही है। सूत्रों का कहना है कि ऐश्वर्या को दिल्ली के जाम नगर स्थित ईडी कार्यालय में सोमवार सुबह 11 बजे पेश होने के लिए कहा गया है।

साल 1993 में ये कंपनियां बनाई गई थीं। इन कंपनियां की कीमत पांच हजार से लेकर 50 हजार डॉलर की कीमत बताई गई थी लेकिन पाया गया कि ये शिपिंग कंपनियां करोड़ों का कारोबार करती हैं।

कर चोरी के मामलों को उजागर करने का दावा

साल 2016 में पनामा पेपर लीक हुआ। लाखों पन्नों के इन दस्तावेजों में दुनिया भर में कर चोरी के मामलों को उजागर करने का दावा किया गया। इन दस्तावेजों में उन लोगों के कारोबार का जिक्र है जिन्होंने कथित रूप से कर चोरी करने के लिए छद्म कंपनियां बनाईं। दावा है कि इन हजारों लोगों में से करीब 500 लोग भारतीय हैं जिन्होंने कर से बचने के लिए हथकंडा अपनाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए भारत सरकार ने कहा था कि वह इसकी गहराई से जांच करेगी। बताया जाता है कि सेल कंपनियों के जरिए 20 हजार करोड़ रुपए का कर चोरी हुआ है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

जेपी नड्डा ने कहा- कांग्रेस ने भाई-भतीजावाद और मोदी ने राष्ट्रवाद को बढ़ाया

Posted by - April 22, 2022 0
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से दो दिवसीय हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। वहां उन्होंने…

Hera Pheri 3 : एक बार फिर अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल करने वाले हैं ‘हेरा फेरी’, फिरोज नाडियाडवाला ने की पुष्टि

Posted by - June 24, 2022 0
अक्षय कुमार (Akshay Kumar), परेश रावल (Paresh Rawal) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) एक बार फिर से एक साथ नजर…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *