ओमीक्रॉन के डर से शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 1400 गिरा, निवेशकों को सात लाख करोड़ का नुकसान

314 0

कोरोना वायरस के सबसे ताजा वेरियंट ओमीक्रॉन की वजह से सोमवार को शेयर बाजार धड़ाम हो गया। सेंसेक्स 1400 गिर गया, जबकि निफ्टी में 430 प्वॉइंट्स की कमी देखने को मिली। मारुति सुजुकी, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर्स में गिरावट देखने को मिली। जानकारी के मुताबिक, शुरुआती एक मिनट में मार्केट कैप 5.53 लाख करोड़ रुपए घटने के बाद 253.94 लाख करोड़ रुपए पर आ गया। माना जा रहा है कि इससे निवेशकों को लगभग सात लाख करोड़ से अधिक रुपए का नुकसान हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में सिर्फ सनफार्मा (Sunfarma) ही फायदे में नजर आया, जबकि शेष 29 में गिरावट देखने को मिली। इनमें टाटा स्टील (TATA Steel), भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), इंडसइंड बैंक (Indusind Bank), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserve), महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra and Mahindra) अल्ट्राटेक (Ultratech), एक्सिस बैंक (Axis Bank), बजाज फिनांस (Bajaj Finance) और एयरटेल (Airtel) आदि के शेयर में कमी देखने को मिली।

इससे पहले, शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक 1,028.61 अंक या 1.80 फीसदी की गिरावट के साथ 55,983.13 पर था। इसी तरह निफ्टी 307.50 अंक या 1.81 फीसदी की गिरावट के साथ 16,677.70 पर आ गया था। सेंसेक्स में सबसे अधिक चार प्रतिशत की गिरावट बजाज फाइनेंस में हुई। इसके अलावा टाटा स्टील, एसबीआई, एनटीपीसी, एमएंडएम और एचडीएफसी बैंक भी गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर सिर्फ सन फार्मा हरे निशान में थी।

बीते सत्र में सेंसेक्स 889.40 अंक या 1.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,011.74 पर बंद हुआ था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 263.20 अंक या 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 16,985.20 पर बंद हुआ था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को सकल आधार पर 2,069.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 2.45 प्रतिशत गिरकर 71.72 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

US डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे टूटाः विदेशी निवेशकों द्वारा घरेलू शेयर बाजार में लगातार बिकवाली के चलते रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नौ पैसे की गिरावट के साथ 76.15 पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुरुआती सौदों के दौरान रुपया 76.13 से 76.16 के दायरे में कारोबार कर रहा था। घरेलू शेयर बाजार की तरह ही रुपये पर भी कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का प्रकोप बढ़ने की आशंका के चलते दबाव देखने को मिल रहा है।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को सकल आधार पर 2,069.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत बढ़कर 96.61 पर आ गया।

कोरोना के देश में 572 दिन में सबसे कम उपचाराधीन केसः भारत में एक दिन में कोविड-19 के 6,563 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,47,46,838 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 82,267 हो गई है, जो 572 दिन में सबसे कम है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 132 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,77,554 हो गई।

आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 53 दिन से कोविड-19 के दैनिक मामले 15 हजार से कम सामने आ रहे हैं। उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 82,267 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.24 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 1,646 की कमी दर्ज की गयी है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.39 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है।

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे। (भाषा पीटीआई इनपुट्स के साथ)

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *