जिन्होंने वोट नहीं दिया उनके काम पहले होंगे- MCD Election में जीत पर बोले सीएम केजरीवाल

147 0

दिल्ली नगर निगम चुनाव (Delhi MCD Election) में आम आदमी पार्टी (AAP) ने बहुमत के साथ जीत हासिल की है। आप ने 250 में से 134 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, बीजेपी ने 104 सीटों पर जीत दर्ज की है। दिल्ली एमसीडी चुनाव में पार्टी की जीत पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली के लोगों को इस जीत के लिए बधाई दी और बदलाव लाने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जिन्होंने वोट नहीं दिया उनके काम पहले होंगे।

MCD में जीत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मैं दिल्ली के लोगों के बहुत बधाई देना चाहता हूं। इतनी बड़ी और शानदार जीत के लिए, इतने बड़े बदलाव के लिए मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहता हूं।” उन्होंने कहा, “दिल्ली के लोगों ने मुझे दिल्ली की सफाई, भ्रष्टाचार को दूर करने, पार्क को ठीक करने के साथ कई सारी जिम्मेदारियां दी हैं। मैं दिन रात मेहनत करके कोशिश करूंगा की आपके इस भरोसे को कायम रखूं।”

Arvind Kejriwal ने दिल्ली को बेहतर बनाने के लिए प्रधानमंत्री का आशीर्वाद मांगा

आप संयोजक ने कहा, “मैं चाहता हूं कि भाजपा और कांग्रेस का सहयोग अब दिल्ली के लिए काम करे। मैं केंद्र से अपील करता हूं और दिल्ली को बेहतर बनाने के लिए प्रधानमंत्री का आशीर्वाद मांगता हूं। हमें एमसीडी को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है। आज दिल्ली की जनता ने पूरे देश को एक संदेश दिया है।”

सीएम केजरीवाल ने आप के मंत्रियों, सांसदों को अहंकार से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “अहंकार करने से बड़ी-बड़ी सत्ता गिर गई है। AAP के सभी मंत्री, MLAs, पार्षद कभी भी अहंकार मत करना। जिस दिन आपने अहंकार किया, उस दिन आपका पतन पक्का है। आपको ऊपर वाला कभी माफ़ नहीं करेगा।”

स्कूल-अस्पताल से भी वोट मिलते हैं- अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने आप की जीत के बाद कहा, ‘हमने दिल्ली सरकार में भ्रष्टाचार ख़त्म किया, वैसे ही MCD में लूटपाट और लैंटर से वसूली बंद करेंगे। कई बड़े नेता कहते थे कि स्कूल-हॉस्पिटल से वोट नहीं मिलते। दिल्ली की जनता ने देश को संदेश दे दिया है कि स्कूल-अस्पताल से भी वोट मिलते हैं।” उन्होंने आगे कहा, “इतनी बड़ी जीत देने के लिए दिल्ली की जनता को बहुत-बहुत बधाई है। पहले स्कूल-हॉस्पिटल, बिजली की ज़िम्मेदारी दी, हमने वो ठीक किए। अब दिल्ली की जनता ने अपने बेटे को सफ़ाई करने, पार्क ठीक करने की ज़िम्मेदारी दी है। मैं दिल्ली की जनता का ऋणी रहूंगा।”

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

भाजपा कार्यसमिति की बैठक, पूर्व मंत्री को दी गई श्रद्धांजलि

Posted by - July 11, 2022 0
प्रखंड मुख्यालय स्थित निरीक्षण भवन में सोमवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष शालिग्राम पांडेय की अध्यक्षता में भाजपा कार्यसमिति की बैठक…

सात सालों के दौरान 8.5 लाख लोगों ने छोड़ दी भारत की नागरिकता, केंद्र ने संसद में कहा- 1 करोड़ लोग हैं NRI

Posted by - December 14, 2021 0
केंद्र सरकार का कहना है कि पिछले सात सालों के दौरान साढ़े आठ लाख लोगों ने भारत की नागरिकता छोड़…

लक्ष्मीपुर में 8 और ई. अलीगंज प्रखंड में 9 जुलाई को लगेगा विकास मेला।

Posted by - July 5, 2022 0
जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय दिघी में 08 जुलाई तथा ई. अलीगंज प्रखंड…

देश भर में ईद की धूम- पीएम मोदी, राहुल गांधी और अन्य नेताओं ने दी शुभकामनाएं

Posted by - May 3, 2022 0
आज देशभर में ईद-उल-फितर यानी ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, रमजान के बाद 10वें…

लालू यादव की हालत में सुधार- दिल्ली AIIMS से आई तस्वीर, बेटी मीसा भारती ने लिखा- ‘दुआओं में याद रखें’

Posted by - July 8, 2022 0
राष्ट्रीय जनता दल के चीफ और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव की सेहत को लेकर बड़ी अपडेट आई…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *