कश्मीर के शोपियां में यूपी के दो मजदूरों की हत्या, आतंकियों ने किया ग्रेनेड हमला

230 0

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार तड़के आतंकियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में दो प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हमले के बाद इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, मारे गए प्रवासी मजदूर यूपी के रहने वाले थे।

कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में कहा, “आतंकवादियों ने शोपियां के हरमन इलाके में एक ग्रेनेड फेंका, जिसमें उत्तर प्रदेश के कन्नौज के रहने वाले दो मजदूर मनीष कुमार और राम सागर घायल हो गये। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।” पुलिस ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाश की जा रही है।

वहीं प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक स्थानीय ‘हाइब्रिड’ आंतकवादी को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, ‘हाइब्रिड’ आतंकवादी वे लोग होते हैं, जो इस तरह के आत्मघाती हमले करने के बाद अक्सर सामान्य जीवन में वापस लौट जाते हैं।

कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विजय कुमार ने एक ट्वीट में कहा, “लश्कर का एक हाइब्रिड आतंकवादी, जिसने ग्रेनेड फेंका था उसे तलाशी अभियान के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है।” उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आतंकवादी की पहचान हरमन के इमरान बशीर गनी के रूप में हुई है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने कहा कि मामले के संबंध में आगे की जांच और तलाशी जारी है।

पुलिस के मुताबिक दक्षिण कश्मीर के शोपियां के हरमैन गांव में सोमवार को संदिग्ध आतंकियों ने मजदूरों के किराए के मकान पर ग्रेनेड फेंका। पुलिस ने कहा कि हमले में दोनों मजदूर घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

बता दें कि शोपियां में तीन दिनों में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों पर यह दूसरा हमला है। शनिवार को आतंकवादियों ने जिले के चौधरी गांव में एक 48 वर्षीय कश्मीरी हिंदू पंडित पूरण कृष्ण भट की हत्या कर दी थी। राजनीतिक दलों ने इस हत्या की निंदा की थी। आतंकवादी आमतौर पर घाटी में अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को निशाना बनाने से परहेज करते थे, लेकिन अगस्त 2019 में जम्मू और कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद यह आम हो गया है।

पिछले अक्टूबर 2021 से हमलों में वृद्धि हुई है, जब आतंकवादियों ने हमलों में कश्मीरी पंडितों और घाटी के बाहर के निवासियों को निशाना बनाया। कश्मीरी पंडितों और गैर-स्थानीय लोगों को निशाना बनाकर इस साल मई में भी आतंकवादियों द्वारा हमले किए गए थे।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

जम्मू कश्मीर में विधानसभा सीटों का परिसीमन सही, सुप्रीम कोर्ट ने चुनौती देने वाली याचिका की खारिज

Posted by - February 13, 2023 0
जम्मू कश्मीर में धारा 370 समाप्त किए जाने के बाद राज्य के विधानसभा सीटों के सीमांकन के लिए परिसीमन किया…

एंबुलेंस की लापरवाही से हुई वर्षीय बच्ची की मौत, स्वास्थ विभाग ने साधी चुप्पी

Posted by - July 8, 2022 0
गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत केतरू नवादा गांव में एम्बुलेंस की लापरवाही के कारण एक चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी.…

देश में ब्लैकआउट का संकट: गृहमंत्री ने संभाली कमान, उर्जा मंत्री-कोयला मंत्री, एनटीपीसी के साथ हाईलेवल मीटिंग

Posted by - October 11, 2021 0
देश में कोयले की कमी और इसके चलते बिजली संकट गहराने की आशंकाओं के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह…

10 दिन में कर्जमाफी, कोरोना प्रभावित परिवारों को 25000 रुपये, 20 लाख सरकारी नौकरी, पढ़ें कांग्रेस का घोषणा पत्र

Posted by - February 9, 2022 0
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने बुधवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया। प्रियंका गांधी ने इसकी घोषणा…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *