Asia Cup 2022 : भारत-पाकिस्तान में 28 अगस्त को भिड़ंत, जय शाह ने शेयर किया टूर्नामेंट का शेड्यूल

345 0

भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप में 28 अगस्त को पाकिस्तान का सामना करेगी दोनों टीमों के बीच चार सितंबर को सुपर फोर चरण में दूसरा मुकाबला हो सकता है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में 27 अगस्त से 11 सितंबर तक टी20 प्रारुप में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के कार्यक्रम की घोषणा ट्विटर पर की।

जय शाह एशियाई क्रिकेट परिषद के प्रमुख हैं। उन्होंने कहा ,‘‘इंतजार की घड़ियां खत्म हुई । 27 अगस्त से एशियाई क्रिकेट में प्रभुत्व का मुकाबला । फाइनल 11 सितंबर को होगा। एशिया कप का 15वां सत्र टी20 विश्व कप की तैयारी के लिये आदर्श होगा।’’ कार्यक्रम के मुताबिक भारत ग्रुप ए में पाकिस्तान और क्वालीफायर टीम के साथ है जिसमें भारत और पाकिस्तान का सामना 28 अगस्त को होगा।

भारतीय टीम 31 अगस्त को ग्रुप की तीसरी टीम क्वालीफायर के साथ भिड़ेगी जबकि पाकिस्तान की टीम क्वालीफायर के खिलाफ दो सितंबर को खेलेगी। ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें है। दोनों ग्रुप की शीर्ष दो-दो टीमें सुपर फोर चरण के लिए क्वालीफाई करेगी। इसकी काफी संभावना है कि ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर फोर के लिए क्वालीफाई करेंगी, जिसमें दोनों टीमें चार सितंबर को फिर से एक-दूसरे का सामना कर सकती है। सुपर फोर चरण की शीर्ष दो टीमें 11 सितंबर को खेले जाने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।

पिछले पांच साल में यह दूसरी बार होगा जब यूएई एशिया कप की मेजबानी करेगा। 2018 में वनडे प्रारूप में खेला गया टूर्नामेंट 15-28 सितंबर के बीच दुबई और अबू धाबी में आयोजित किया गया था। दुबई में 2021 आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप में 10 विकेट से शर्मनाक हार के बाद रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत अब बदला चुकता करना चाहेगा।

पहली बार ऐसा हुआ था कि पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में भारत को हराया। विराट कोहली टीम इंडिया के कप्तान थे बता दें कि अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भी भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होगा। प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 23 अक्टूबर को यह मैच खेला जाएगा। दोनों देशों के बीच संबंध अच्छा नहीं होने के कारण एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट्स में ही टीमों का आमना-सामना होता है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में नहीं खेलेंगे इंग्लैंड के चार प्लेयर, वापस लिया नाम

Posted by - September 11, 2021 0
भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से खेले जाने वाल मैनचेस्टर टेस्ट के विवादित रूप से रद्द होने का असर…

पाकिस्तान की वर्ल्ड कप छोड़ने की धमकी पर बोले खेल मंत्री-किसी की नहीं सुनेंगे

Posted by - October 20, 2022 0
पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड की भारत में होने वाले वर्ल्ड कप नहीं खेलने की धमकी पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने…

Tokyo Paralympics: झाझरिया और कथूनिया को रजत, सुंदर सिंह ने जीता कांस्य

Posted by - August 30, 2021 0
टोक्यो: स्टार पैरा-एथलीट और दो बार के स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र झाझरिया पैरालंपिक खेलों की भाला फेंक स्पर्धा में सोमवार…

भारत-श्रीलंका के बीच सीरीज में हुआ बदलाव, बीसीसीआई ने नया कार्यक्रम जारी किया

Posted by - February 15, 2022 0
मुंबई: भारत और श्रीलंका के बीच आगामी सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। बीसीसीआई ने मंगलवार को भारत-श्रीलंका…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *