मुश्किल में बैडमिंटन स्टार लक्ष्य सेन, कोच समेत पूरे परिवार पर FIR दर्ज

224 0

अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित बैडमिंटन खिलाड़ी की लक्ष्य सेन बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं. कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले लक्ष्य पर उम्र को लेकर फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेंगलुरु में ही अकेडमी चला रहे नगराजा एमजी की शिकायत के बाद लक्ष्य सेन और उनकी अकेडमी (प्रकाश पादुकोण अकेडमी) के एक कोच के खिलाफ खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. हालांकि लक्ष्य सेन की ओर से इस बारे में कुछ नहीं कहा गया है.

जिनलोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है उसमें लक्ष्य सेन, उनके कोच विमल कुमार, पिता धिरेंद्र सेन, मां निर्माला और भाई चिराग का नाम शामिल है. लक्ष्य के बड़े भाई चिराग भी खुद बैडमिंटन खिलाड़ी रहे हैं. केस में आईपीसी की अलग-अलग धाराएं लगाई गई हैं जिसमें 420 (चीटिंग), , 468 (फर्जीवाड़ा) और 471 (फर्जी रिकॉर्ड) की धाराएं शामिल हैं.

लक्ष्य सेन की उम्र पर मचा बवाल

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक शिकायत करने वाले नागराजा का कहना है कि साल 2010 में लक्ष्य के कोच और उनके माता-पिता ने फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट बनवाया था. इस कारण लक्ष्य उम्र ज्यादा होने के बावजूद अलग-अलग एजग्रुप में खेल पाएं. बर्थ सर्टिफिकेट के मुताबिक लक्ष्य सेन का जन्म 2001 में हुआ जबकि नागराजा का कहना है कि यह स्टार खिलाड़ी 1998 में पैदा हुआ है.

विमल कुमार ने आरोपों को किया खारिज

लक्ष्य सेन के कोच विमल कुमार ने इन आरोपों को खारिज किया है. 21 साल के लक्ष्य सेन पिछले 12 सालों से प्रकाश पादुकोण अकेडमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं. विमल कुमार ने आरोपों पर कहा, ‘मैं नहीं जानता कि शिकायत करने वाले ने क्या आरोप लगाए हैं. मेरा इसमें कोई रोल नहीं है. लक्ष्य साल 2010 में मेरी अकेडमी में आया और मैंने उसे बाकी बच्चों की तरह ही ट्रेन किया. मैंने यह जरूर सुना था कि कोई मेरी और अकेडमी की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहा है लेकिन हमपर इसका कोई फर्क नहीं पड़ता’. लक्ष्य फिलहाल देश के नंबर वन खिलाड़ी हैं. उन्होंने पिछले दो सालों में देश के लिए हर बड़े टूर्नामेंट में मेडल जीते हैं जिसमें कॉमनवेल्थ गेम्स का गोल्ड मेडल शामिल हैं. उन्हें बुधवार को ही अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टीम घोषित ; अजिंक्य रहाणे फिर उपकप्तान, पुजारा-उमेश बाहर

Posted by - June 23, 2023 0
अगले महीने भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर जाएगी। जहां टीम दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकबाले खेलेगी। दौरे…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *