भारत के टी20 से बाहर होने पर कपिल देव की तीखी प्रतिक्रिया

351 0

नई दिल्‍ली: महान ऑलराउंडर कपिल देव का मानना है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को क्रिकेट कार्यक्रम सुधारने की जिम्‍मेदारी लेनी चाहिए। देव ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में भारतीय टीम से हुई गलतियों को सुधारने के पीछे यह सलाह दी। 1983 में भारत को पहली बार विश्‍व चैंपियन बनाने वाले कप्‍तान कपिल देव ने जोर देकर कहा कि खिलाड़‍ियों को आईपीएल पर राष्‍ट्रीय टीम को तरजीह देना चाहिए।

बता दें कि भारतीय टीम को टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन विराट कोहली के नेतृत्‍व वाली टीम ग्रुप चरण में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई। न्‍यूजीलैंड ने अफगानिस्‍तान को मात दी, जिससे टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 में भारतीय टीम के सेमीफाइनल के दरवाजे बंद हो गए। कोहली की सेना को इससे पहले पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के हाथों शिकस्‍त मिली थी, जिसके कारण उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्‍मीदों को तगड़ा झटका लगा था।

आईपीएल पर देश को मिले तरजीह: देव

कपिल देव ने कहा कि खिलाड़‍ियों को उच्‍च स्‍तर पर एशियाई देश का प्रतिनिधित्‍व करते हुए गर्व महसूस होना चाहिए। उन्‍होंने एबीपी न्‍यूज से कहा, ‘जब खिलाड़‍ी देश पर आईपीएल को तरजीह देंगे, तो हम क्‍या कहें? खिलाड़‍ियों को अपने देश का प्रतिनिधित्‍व करते हुए गर्व महसूस होना चाहिए। मुझे उनकी आर्थिक स्थिति का अंदाजा नहीं है, तो मैं ज्‍यादा कुछ कह नहीं सकता।’

कोविड-19 महामारी के कारण आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आयोजन टी20 वर्ल्‍ड कप से कुछ समय पहले हुआ। कपिल देव ने कहा, ‘मेरा मानना है कि सबसे पहले देश की टीम होनी चाहिए और फिर फ्रेंचाइजी। मैं यह नहीं कह रहा हूंकि आईपीएल नहीं खेलो। मगर अब बीसीसीआई की जिम्‍मेदारी है कि वह अपने क्रिकेट को बेहतर बनाए। हमने इस टूर्नामेंट में जो गलती की, उसे नहीं दोहराए, यही हमारी सबसे बड़ी सीख होगी।’

भारतीय टीम सोमवार को अपना आखिरी लीग मैच नामीबिया के खिलाफ खेलेगी। विराट कोहली का टी20 प्रारूप में बतौर कप्‍तान यह आखिरी मैच होगा। कपिल ने कहा, ‘मेरा मानना है कि आईपीएल और विश्‍व कप में कुछ अंतर होना चाहिए था। मगर यह ऐसा है कि हमारे खिलाड़‍ियों को काफी एक्‍सपोजर मिल रहा है, लेकिन वो उसका पूरी तरह फायदा नहीं उठा पा रहे हैं।’

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

साक्षी मलिक ने दी चेतावनी, जब तक सभी मुद्दों का हल नहीं होगा तब तक एशियन गेम्स में नहीं लेंगे भाग

Posted by - June 10, 2023 0
महिला पहलवान साक्षी मलिक ने शनिवार को कहा कि वह और अन्य पहलवान सभी मुद्दों के सुलझने के बाद ही…

इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम रांची पंहुची, NZ के हेड कोच ने लिया मैदान का जायजा, IND टीम ने आराम किया

Posted by - November 18, 2021 0
इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की T-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को रांची के JSCA स्टेडियम में…

एमएस धोनी लेंगे IPL से संन्यास? रविवार को करेंगे बड़ा ऐलान, जानिए पूरी डिटेल

Posted by - September 24, 2022 0
महेंद्र सिंह धोनी जो भी करते हैं, उसको लेकर हलचल हो ही जाती है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *