इस गाँव न बहुएं ससुराल लौटने को राजी; न कुंवारों का हो रहा ब्याह, कारण है मक्खी

151 0

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में मक्खियों का आतंक बढ़ता जा रहा है. करीब आधा दर्जन गांव मक्खियों से परेशान हैं. मक्खियों से लोग इस कदर खौफ में हैं कि इन गांवों में कोई भी अपनी बेटी की शादी नहीं करना चाहता है.गांव में जिन लड़कों की शादियां हो गई हैं उनकी पत्नियां ससुराल वापस नहीं लौट रही हैं.

गांव में सिर्फ एक-दो परिवार ही नहीं बल्कि दर्जनों ऐसे मामले उजागर हुए हैं. बहुएं मक्खियों से इस में हैं कि वह मायके से वापस सुराल लौटना ही नहीं चाहती हैं.हालात इस कदर खराब हैं कि दिन में भी लोग मच्छरदानी लगाकर रहने को मजबूर हैं.

पोल्ट्री फार्म ने बढ़ाई गांव वालों की मुश्किलें

यह समस्या इतनी बिकराल है कि कई बार किसान यूनियन धरना प्रदर्शन देकर कर रोड जाम तक कर चुका है. मक्खियों के आतंक से निजात पाने के चक्कर में लोग जेल तक जा चुके हैं. स्थानीय लोग मक्खियों की एक बड़ी वजह एक बड़े पोल्ट्री फार्म को मान रहे हैं.

हरदोई के अहिरोरी ब्लाक के बढ़ईयनपुरवा समेत सात गांव में मक्खियों से बुरा हाल है. करीब 22 हजार से ज्यादा आबादी मक्खियों से प्रभावित है. स्थानीय किसान नेता रामखेलावन ने बताया कि मक्खियों की मुख्य वजह इलाके में बना पोल्ट्री फार्म और उसकी गंदगी है.

बहुएं ससुराल लौटने को राजी नहीं

लोगों का आरोप है कि पोल्ट्री फार्म के लोग मरी हुई मुर्गियों और उसकी गंदगी को खुले में डाल रहे हैं. गंदगी और बदबू होने की वजह से बड़ी संख्या में मक्खियां पैदा हो रही हैं. यह इलाके के आधा दर्जन से ज्यादा गांवों के लोगों को प्रभावित कर रही हैं.

हालात इस कदर खराब हैं कि घरों में रखे बर्तनों और खाने पर हर समय मक्खियां भिनभिनाती रहती हैं. मक्खियों की वजह से लोग बीमार तक पड़ रहे हैं. गांव के लोग इस समस्या को लेकर कई बार प्रशासन से शिकायत भी कर चुके हैं. लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है.

कैसे मिलेगी मक्खियों से निजात?

मक्खियों के आतंक की वजह से बहुएं वापस ससुराल नहीं लौट रही हैं. वहीं कुवारे लड़कों की शादियां नहीं हो रही हैं. कोई भी अपनी बेटी को गांव में ब्याहने को तैयार नहीं है. जानकारी के मुताबिक हरदोई के बढ़ईयनपुरवा समेत आधा दर्जन गांव की बहुएं ससुराल लौटने को राजी नहीं हैं. इस अजीबोगरीब समस्या से लोग परेशान है. इलाके में मक्खी एक विकट समस्या बनी हुई है. यहां की आबादी मक्खियों की वजह से मानसिक रूप से काफी परेशान हो चुकी है. लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

बिग ब्रेकिंग लाइव :- ज्ञानवापी केस पर हिंदू पक्ष के हक में फैसला, कोर्ट ने कहा श्रृंगार गौरी केस सुनने लायक !

Posted by - September 12, 2022 0
RANCHI: वाराणसी के श्रृंगार गौरी-ज्ञानवापी मस्जिद मामले में जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट ने सोमवार को बड़ा फैसला…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *