बिहार में दलित नेता पर दांव खेलने की तैयारी में कांग्रेस, फैसले से पहले कई नेता नाराज

368 0

नई दिल्ली : कांग्रेस अपनी बिहार इकाई की कमान किसी दलित चेहरे को सौंपने की तैयारी में है और इसमें विधायक राजेश राम का नाम सबसे आगे माना जा रहा है, हालांकि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कई वरिष्ठ नेताओं ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष के चयन में सिर्फ जाति नहीं, बल्कि संगठन और एवं नेतृत्व की क्षमता को मापदंड माना जाना चाहिए। इन दिनों यह चर्चा जोरों पर है कि कांग्रेस अपने दलित विधायक राजेश राम को प्रदेश इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त कर सकती है तथा उनके साथ सात-आठ कार्यकारी अध्यक्ष भी बना सकती है।

राजेश राम को मिल सकती है कमान
उल्लेखनीय है कि पिछले साल बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मदन मोहन झा ने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, हालांकि नये अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं होने की स्थिति में अब तक वह इस जिम्मेदारी को निभा रहे हैं। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी के प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास औरंगाबाद जिले की कुटुम्बा विधानसभा सीट से विधायक राजेश राम को बिहार प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपने के पक्ष में हैं और जल्द ही इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है।

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, ‘राजेश राम के नाम पर लगभग सहमति बन गई है। हालांकि, इस पर आखिरी फैसला सोनिया गांधी और राहुल गांधी को करना है।’ सूत्रों का कहना है कि कार्यकारी अध्यक्ष की दौड़ में प्रवीण कुशवाहा, कुमार आशीष, चंदन यादव और कई अन्य नेता शामिल माने जा रहे हैं।

कई नेताओं में है नाराजगी
कांग्रेस की बिहार इकाई में कई ऐसे नेता भी हैं जो राजेश राम को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपे जाने के पक्ष में नहीं हैं, हालांकि वे खुलकर बोलने को तैयार नहीं हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा चुके एक नेता ने कहा, ‘मेरा मानना है कि कोई भी फैसला वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श करके होना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष के लिए सिर्फ जाति मापदंड नहीं होना चाहिए। यह जरूरी है कि प्रदेश अध्यक्ष बनने वाले व्यक्ति में संगठन और नेतृत्व की क्षमता हो और वह बिहार के जातीय एवं क्षेत्रीय संतुलन को समझता हो।’

उन्होंने जोर देकर कहा, ‘मुझे विश्वास है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी सिर्फ जाति के आधार पर नहीं, बल्कि पार्टी के हित को ध्यान में रखकर निर्णय करेंगे।’

‘ठीक नहीं होगा एकतरफा फैसला’

कांग्रेस के एक अन्य वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘पार्टी नेतृत्व तय करेगा कि कौन अध्यक्ष होगा। लेकिन हमें उम्मीद है कि नया अध्यक्ष तय करने में सिर्फ जाति को ध्यान में नहीं रखा जाएगा क्योंकि कांग्रेस सभी समुदायों और जातियों को साथ लेकर चलने में विश्वास करती है।’

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य किशोर कुमार झा का दावा है कि नए अध्यक्ष के चयन को लेकर प्रदेश प्रभारी के स्तर पर प्रदेश नेताओं के साथ कोई विचार-विमर्श नहीं हुआ है। झा ने कहा, ‘मेरा मानना है कि ऐसे किसी व्यक्ति को अध्यक्ष बनाना चाहिए, जो सबको साथ लेकर चल सके। इसके लिए पहले नेताओं के साथ विचार-विमर्श होना चाहिए। कोई भी एकतरफा फैसला पार्टी के हित में नहीं होगा।’

‘सोनिया-राहुल पर भरोसा’

दूसरी तरफ, बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रवक्ता मोहम्मद शम्स शाहनवाज का कहना है कि पार्टी आलाकमान जिसे भी नया अध्यक्ष बनाएगा, उसके साथ सभी कार्यकर्ता खड़े होंगे। उन्होंने कहा, ‘सोनिया जी और राहुल जी का निर्णय ही अंतिम है। जिसे भी अध्यक्ष बनाया गया, उसके साथ पार्टी का हर कार्यकर्ता और युवा कांग्रेस खड़ी होगी। हमारा लक्ष्य सिर्फ यही होना चाहिए कि हम सभी को मिलकर 2024 में राहुल गांधी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनानी है।’

राहुल गांधी ने कुछ सप्ताह पहले कांग्रेस की प्रदेश इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर संगठन को मजबूत बनाने और नए अध्यक्ष को लेकर चर्चा की थी। माना जा रहा है कि नए प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्षों की जल्द घोषणा हो जाएगी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

बानाडीह गांव में बाबा गरभू का सलौनी पूजा संपन्न, रात भर झूमते रहे श्रद्धालु

Posted by - July 4, 2022 0
गिद्धौर ।प्रखंड के रतनपुर पंचायत के बानाडीह गांव में अवस्थित ऐतिहासिक गरभू स्थान में रविवार को देर संध्या बाबा गरभू…

Maharashtra Political Crisis: गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे के साथ 42 विधायक मौजूद, वीडियो जारी कर किया ‘शक्ति प्रदर्शन’

Posted by - June 23, 2022 0
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खिलाफ सियासी जंग का ऐलान कर चुके शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे के तेवर नरम…

दहेज में मिली कार का ट्रायल ले रहा था दूल्हा, अपने ही पांच रिश्तेदारों को रौंदा, एक की मौत

Posted by - November 3, 2022 0
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक घर में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गयी जब दूल्हे ने…

शराब दुकानें खोली जा सकती हैं तो मंदिर क्यों नहीं ? दो हफ्ते में मंदिर नहीं तो भूख हड़ताल – अन्ना हजारे

Posted by - August 29, 2021 0
नई दिल्ली: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे (Anna Hazare) ने महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Govt.) पर निशाना साधते हुए कहा है कि-…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *