ब्रह्मपुत्र नदी में दो नाव की टक्कर, एक महिला की मौत, कई लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

321 0

असम : असम के जोरहाट जिले में बुधवार को स्टीमर से टक्कर के बाद यात्रियों से भरी एक नाव ब्रह्मपुत्र नदी में डूब गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। वहीं अब तक कई लोग लापता हैं।

बुधवार देर रात हुए हादसे के बाद गुरुवार सुबह एक बार फिर बचाव कार्य शुरू किया गया है। सुबह से एनडीआरएफ ( NDRF ) की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन ( Rescue Operation ) में जुटी हुई है। इस मामले में सरकार ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्देशीय जल परिवहन ( IWT ) विभाग के तीन अधिकारियों को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है।

एनडीआरएफ की ओर से बताया गया कि जिस समय नाव डूबी उस समय उस पर 120 लोग सवार थे। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई। रात भर राहत और बचाव कार्य चलता रहा। सुबह होते ही रेस्क्यू ऑपरेशन की गति और बढ़ा दी गई है। लापता लोगों की खोज अभी भी जारी है।

बता दें कि एक निजी नाव ‘मां कमला’ निमती घाट से यात्रियों और वाहनों को लेकर माजुली की तरफ रवाना हुई थी। कुछ ही दूरी पर वह सरकारी फेरी स्टीमर त्रिपकाई से टकरा गई।

आइडब्ल्यूटी विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘नाव में 120 यात्री सवार थे। इनमें से कई को त्रिपकाई में मौजूद लाइफगार्ड की मदद से बचाया गया।’

एसडीआरएफ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि बचाई गई एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई।

सीएम हिमंता बिस्वा सरमा करेंगे दौरा
हादसे पर मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरना ने दुख व्यक्त किया है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को सीएम खुद रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने निमती घाट जाएंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री सरमा ने माजुली और जोरहाट प्रशासन को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की मदद से बचाव अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया।

बता दें कि डूबने के बाद नाव बहती हुई करीब डेढ़ किलोमीटर दूर चली गई थी। नाव पलटने की वजह से इसे सीधा करने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

काशी विश्वनाथ धाम का आज उद्घाटन, भगवा कपड़े में PM मोदी, गंगा में लगाई डुबकी

Posted by - December 13, 2021 0
वाराणसी. प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट से उनका काफिला काशी पहुंचा। यहां आते ही पीएम मोदी काल भैरव…

सेना में हटेंगे गुलामी के निशान, अलग होगी वर्दी, बदले जाएंगे रेजिमेंटों के नाम!

Posted by - September 21, 2022 0
अंग्रेजों के 200 से भी ज्यादा वर्षों तक भारत को गुलाम बनाए रखा। यही नहीं उनके देश छोड़कर भागने के…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *