कोलफिल्ड गुजराती समाज ने किया स्नेह मिलन सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन, डीआईजी ने की प्रगति, सुख, शांति, समृद्धि की कामना

289 0

धनबाद। रविवार की संध्या श्री कच्छ गुर्जर क्षत्रीय समाज भवन में कोलफिल्ड गुजराती समाज में नव वर्ष के अवसर पर स्नेह मिलन सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कोयला प्रक्षेत्र के डीआईजी मयूर कन्हैयालाल पटेल ने सभी के लिए प्रगति, सुख, शांति, समृद्धि की कामना करते हुए नववर्ष की बधाई दी। उन्होंने कहा कार्यक्रम में आने से ऐसे लगा जैसे मैं गुजरात में आया हूं। गुजराती समाज ने अपनी परंपरा, संस्कृति और सभ्यता को जीवंत रखा है, जिसे देखकर बहुत गौरव महसूस होता है।

इससे पहले मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। उन्हें अंग वस्त्र पहनाकर और पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया। साथ ही समाज के पदाधिकारियों का भी सम्मान किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में सीमा चौहान ग्रुप ने गणेश वंदना, रंगरेज तथा 60 के दशक के पुराने गाने, सोनल व निशा अंबानी ग्रुप ने गुर्जरी नार, अर्चना रावल ग्रुप ने पुराने और नए गीतों पर नृत्य, हिमांशु यादव व नीरल यादव ने महाराष्ट्रीयन लोक नृत्य, विनल वह हेतल शाह ने लोकप्रिय गुजराती गीत मेहंदी ते वावी, क्रुषा अंबानी ने आद्याशक्ति ग्रुप डांस, मयूरी बेन तथा कोमल बेन ने नया साल मुबारक प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम में सीजीएस के चैयरमेन शैलेन वोरा, अध्यक्ष दीपक उदानी, हिमांशु जोशी, राजू शेठिया, फरसू चावड़ा, जयेश मेहता, हरिश जोशी, भावेश ठक्कर, यमेश त्रिवेदी, नरेश चावड़ा, किशोर परमार, हंसाबेन संघवी, रिटा बेन चावड़ा, सोना रावल, सोनल संघवी, प्रिति त्रिवेदी, समिता परमार, उर्वशी ठक्कर, शैलेश रावल, प्रतिक पोपट, जयेश चावड़ा, दिपेश दोशी, मिनाक्षी बेन यादव, नूतन बेन वेगड़ सहित धनबाद, झरिया और कतरास से बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

शराब से भरी कार युवक को टक्कर मार पुल से नीचे गिरा, ड्राइवर सहित एक अन्य को ग्रामीणों ने पकड़ा, शराब जब्त

Posted by - November 8, 2021 0
तोपचांची । तोपचांची थाना क्षेत्र के गोमो रोड रंगरीटांड के समीप शराब से भरे कार संख्या डब्ल्यू बी06/7932 एक युवक…

कोयला ढुलाई रैक के माध्यम से करने के विरोध में निरसा हाईवा एसोसिएशन की बाइक रैली, 30% रैक व 70% ढुलाई कार्य हाईवा से कराने की मांग

Posted by - September 21, 2021 0
निरसा। एमपीएल में कोयला ढुलाई रैक के माध्यम से करने के विरोध में अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत निरसा…

जेल में बंद झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह दांतो के इलाज के लिए लाये गए बैंकमोड़ क्लिनिक

Posted by - October 12, 2022 0
धनबाद : पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या के आरोप में जेल में बंद झरिया के पूर्व विधायक संजीव…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *