कोयला ढुलाई रैक के माध्यम से करने के विरोध में निरसा हाईवा एसोसिएशन की बाइक रैली, 30% रैक व 70% ढुलाई कार्य हाईवा से कराने की मांग

407 0

निरसा। एमपीएल में कोयला ढुलाई रैक के माध्यम से करने के विरोध में अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत निरसा हाईवा एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को एक हजार मोटरसाइकिल रैली निकाली गई।

रैली का नेतृत्व संजय सिंह ,उज्ज्वल तिवारी,लालू ओझा ने किया। यह रैली निरसा के हरियाजाम से शुरू होकर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए एमपीएल गेट के मुख्य द्वार पर पहुँची।

इस बाबत एसोसिएशन के अध्यक्ष उज्ज्वल तिवारी ने बताया कि एमपीएल के अंतर्गत कुल 500 हाईवा का संचालन होता है। यदि रैक के माध्यम से कोयला ढुलाई शुरू हो जाती है तो वह सभी 500 हाईवा बंद हो जाएंगे और इससे जुड़े लगभग 50 हजार लोग बेरोजगार होंगे। उनके समक्ष भूखों मरने की नौबत आ जाएगी।

एमपीएल की स्थापना काल से ही आज एमपीएल जिस मुकाम पर पहुंचा है वहां तक पहुंचाने में निरसा हाईवा एसोसिएशन का ही योगदान है जो 500 किलोमीटर की दूरी से कोयला लाकर एमपीएल को पहुंचाती है।

एसोसिएशन एमपीएल प्रबंधन ,राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन से यह मांग करती है कि कम से कम 70% ढुलाई का कार्य हाईवा को दिया जाए और 30% रैक के माध्यम से हो। एसोसिएशन इस सम्बंध में प्रबंधन से लिखित रूप में आश्वासन की मांग करती है।

हाइवा एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि निरसा विधानसभा में वही राज करेगा जो निरसा की जनता की रोजी रोटी की बात करेगा। निरसा के हाईवा मालिको ने एक-एक हाईवा खरीदने के लिए अपने घर,जमीन जेवर तक को गिरवी रख दिया है यदि हाईवा परिचालन बंद हो जाता है तो हाईवा के मालिक भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे और आत्मदाह करने पर मजबूर हो जाएंगे।

एसोसिएशन ने यह भी चेतावनी दी है कि यदि आगामी 23 सितंबर को होने वाली बैठक में कोई फलाफ़ल सामने नही आने पर 24 तारीख से एसोसिएशन के द्वारा जोरदार आंदोलन किया जाएगा।

मौके पर मुख्तार अंसारी, किशोर तिवारी, विधान तिवारी मोहम्मद रकीब, परवेज आलम ,मलेश्वरी यादव ईखलाख हुसैन, केदार यादव,अभिजीत चक्रबर्ती,मनोज यादव,कन्हाई यादव ,बिधान तिवारी आदि उपस्थित थे।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया का बैडमिंटन टूर्नामेंट, विजेता बना सिकासा धनबाद

Posted by - April 18, 2022 0
धनबाद; दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की धनबाद शाखा द्वारा रविवार को राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल, अशोक…

बाघमारा प्रखण्ड प्रमुख मिनाक्षी रानी गुड़िया ने रागिनी सिंह को किया सम्मानित

Posted by - November 13, 2021 0
बाघमारा। बाघमारा प्रखण्ड प्रमुख मिनाक्षी रानी गुड़िया भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रागिनी सिंह से उनके आवास सिंह मेंशन में मिली…

पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने लगाया दिवाली का स्टाॅल, बीसीसीएल.सीएसआर जीएम ने बढ़ाया हौसला

Posted by - November 1, 2021 0
धनबाद. बीसीसीएल.सीएसआर तथा पहला कदम के सौजन्य से अन्नपूर्णा हाॅल, सामुदायिक भवन पहला कदम स्कूल के दिव्यांग बच्चों ने दिवाली…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *