समान नागरिक संहिता पर हाई कोर्ट ने मोदी सरकार से कहा, गंभीरता से विचार करें, देश को इसकी ज़रूरत

340 0

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने समान नागरिक संहिता को देश की जरूरत बताया। उच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार से इसको गंभीरता से लागू करने के लिए विचार करने को कहा है। बता दें कि संविधान की धारा 44 सही समय आने पर भारत में रहने वाले सभी नागरिकों के लिए एक कानून बनाने का निर्देश देता है। चाहे वो किसी भी धर्म या जाति से संबंध रखते हों।

मालूम हो कि संविधान में समान नागरिक संहिता में शादी, तलाक और जमीन-जायदाद के विभाजन को लेकर हर धर्म के लिए एक ही कानून लागू करने की बात कही गई है। अंतरधार्मिक विवाह से जुड़ी 17 याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए इलाबाद हाई कोर्ट में न्यायमूर्ति सुनीत कुमार की पीठ ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोर्ड का मामला संवैधानिक तो है लेकिन इसे जब भी सार्वजनिक डोमेन में उठाया जाता है तो राजनीतिक उलटफेर होती है।

हाई कोर्ट ने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड देश की जरूरत है और इसे अनिवार्य रूप से लाया जाना चाहिए। कोर्ट ने आगे कहा, ‘इसे सिर्फ स्वैच्छा से लागू करने पर नहीं छोड़ा जा सकता है। उच्च न्यायालय की न्यायमूर्ति सुनीत कुमार ने कहा कि समान नागरिक संहिता अब समय की मांग भी है।

गौरतलब है कि हाईकोर्ट में अलग-अलग धर्मों के दंपति ने मैरिज रजिस्ट्रेशन में अपनी सुरक्षा को लेकर याचिका दाखिल की थी। इसी को लेकर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति सुनीत कुमार ने कहा कि समय की जरूरत है कि संसद एक ‘एकल परिवार कोड’ के साथ आए और अलग-अलग धर्म से आने वाले जोड़ों को ‘अपराधियों के रूप में शिकार होने से बचाएं।’

बता दें कि समान नागरिक संहिता को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय ने भी इस साल जुलाई में अपनी टिप्पणी में कहा था कि सरकार को समान क़ानून के बारे में विचार करना चाहिए।

दरअसल अलग-अलग धर्मों के चलते अलग कानून होने से न्यायपालिका के कामकाज पर भार पड़ता है। ऐसे में समान नागरिक संहिता लागू होने से सबके लिए एक कानून होगा तो न्याय व्यवस्था में भी तेजी आएगी। वर्षों पुराने लंबित मामलों में जल्द फैसले आएंगे। इसके अलावा शादी, तलाक, गोद लेना और जायदाद के बंटवारे में एक समान कानून होने से निपटारे में आसानी होगी। अभी पर्सनल लॉ यानी निजी कानूनों के तहत निपटारा होता है।

इसके अलावा समान नागरिक संहिता की अवधारणा है कि इससे सभी के लिए कानून में समान रूप से राष्ट्रीय एकता मजबूत होगी। देश में हर भारतीय पर एक समान कानून लागू होने से देश की राजनीति में भी सुधार की उम्मीद है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पेट्रोल सस्ता होगा या नहीं, तेल के दाम घटाने को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कही ये बात

Posted by - June 10, 2023 0
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कहा कि अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें स्थिर रहती…

दिल्ली हिंसा मामले में सोनू चिकना को रोहिणी कोर्ट में किया गया पेश

Posted by - April 19, 2022 0
दिल्ली की जहांगीरपुरी हिंसा मामले में गिरफ्तार सोनू चिकना उर्फ इमाम उर्फ यूनुस (Sonu Chikna) को रोहिणी कोर्ट में पेश…

आरोपियों ने जूते के अंदर छिपाई 10 करोड़ से अधिक की विदेश मुद्रा, दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने ऐसे दबोचा

Posted by - July 22, 2023 0
दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को अब तक की सबसे…

दिव्यांगों के लिए अलग पहचान पत्र जारी करेगी रेलवे, फैसले में दखल से अदालत ने किया इनकार

Posted by - June 12, 2023 0
दिल्ली हाई कोर्ट ने दिव्यांग लोगों को टिकट में छूट पाने के लिए सरकार द्वारा जारी विशिष्ट दिव्यांग पहचान (यूडीआईडी)…

लखनऊ की सड़कों पर बनी मजारों को नहीं हटाया गया, तो यहां करेंगे सुंदरकांड: हिंदू महासभा

Posted by - November 26, 2022 0
UP में बॉर्डर इलाको में बढ़ते मदरसे और मस्जिदों (Masjid) ने सुरक्षा एजेंसियों को चौकन्ना कर दिया था और अब…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *