आरोपियों ने जूते के अंदर छिपाई 10 करोड़ से अधिक की विदेश मुद्रा, दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने ऐसे दबोचा

148 0

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को अब तक की सबसे बड़ी विदेश मुद्रा जब्त की है। अधिकारियों ने ने शुक्रवार को ताजिकिस्तान के तीन नागरिकों से 10 करोड़ रुपये से अधिक की विदेशी मुद्रा जब्त की। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, कस्टम विभाग के अधिकारियों ने आरोपियों को तब रोका जब वे इस्तांबुल के लिए उड़ान पकड़ने के लिए जा रहे थे। कस्टम विभाग से जारी बयान में कहा गया है कि यात्रियों के सामान की बारीकी से जांच और निजी तलाशी के समय उनके पास से 10,06,78,410 रुपये के बराबर विदेशी मुद्रा (7,20,000 अमेरिकी डॉलर और 4,66,200 यूरो) बरामद की गई।

कस्टम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि विदेशी मुद्रा जब्त कर ली गई है। इस मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। सीमा शुल्क विभाग ने बताया कि तीनों आरोपियों में एक किशोर भी शामिल है। उन्होंने बताया कि विदेशी मुद्रा सामान में रखे जूतों के अंदर छिपाई गई थी।

13 जून को सोने की बड़ी खेप की गई थी जब्त

इससे पहले 13 जून को दिल्ली एयरपोर्ट पर तस्करी कर लाए जा रहे सोना की सबसे बड़ी खेप पकड़ी गई थी। यह सोना एक उज्बेक नागरिक ज्वैलरी के रूप में लेकर आई थी। उसके पास जांच के दौरान कुल 16.570 किलो सोना जब्त किया गया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 8.16 करोड़ रुपये आंकी गई थी। इस मामले में दादी-पोती को अरेस्ट किया गया।

दिल्ली एयरपोर्ट दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में नौवें स्थान पर

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा में दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में नौवें स्थान पर है। एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (ACI) के आंकड़ों के मुताबिक, हवाई अड्डे पर इस दौरान 5.94 करोड़ से ज्यादा यात्रियों का आवागमन हुआ।

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट टॉप 10 व्यस्त हवाई अड्डों में स्थान बनाने वाला दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया का एकमात्र एयरपोर्ट है। दिल्ली एयरपोर्ट ने 2019 में 17वीं और 2021 की 13वीं रैंकिंग से सुधार किया है। 2022 में दुनिया के 10 सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में हार्ट्सफील्ड-जैक्सन अटलांटा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (9.37 करोड़ यात्री) टॉप पर रहा। इसके बाद डलास फोर्ट वर्थ एयरपोर्ट (7.34 करोड़ यात्री), डेनवर एयरपोर्ट (6.93 करोड़ यात्री) और शिकॉगो ओ’हरे एयरपोर्ट (6.83 करोड़ यात्री) का स्थान है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

संयुक्त राष्ट्र के 26 वें शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने ग्लासगो पहुंचे पीएम मोदी

Posted by - November 1, 2021 0
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के 26वें शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ग्लासगो पहुंच गए…

आप नेता का विवादित बयान- जल्द ही हिंदू होंगे अल्पसंख्यक, 5-6 सालों में SC/ST अपना लेंगे बौद्ध धर्म,

Posted by - November 7, 2022 0
आम आदमी पार्टी के नेता और केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने एक बार फिर विवादित बयान…

जमुई- जिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स का विद्युत् अभियंता के साथ बैठक, कई समस्याओं पर चर्चा

Posted by - June 15, 2022 0
जमुई- जिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स,झाझा के अध्य्क्ष राकेश सिंह,महासचिव पिंटू झा,सचिव राजू रावत एवं अन्य सदस्य की एक बैठक सहायक…

शर्मनाक! TMC विधायक के करीबी ने पार्टी कार्यकर्ता से किया रेप, FIR दर्ज

Posted by - February 18, 2023 0
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के विधायक के करीबी माने जाने वाले नेता और पूर्व फुटबॉलर के खिलाफ पार्टी की…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *