फिर डरा रहा कोरोना- दोनों खुराक लेने वाले 66 स्टूडेंट हुए कोरोना पॉजिटिव

306 0

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) का खतरा अभी टला नहीं है। भले ही देश में तीसरी लहर ( Coronavirus Third Wave ) ने दस्तक ना दी हो, लेकिन पाबंदियों में ढील के बाद कई इलाकों से डराने वाले आंकड़े आसने आ रहे हैं। इन आंकड़ों ने एक बार फिर सरकार की चिंता बढ़ा दी है। ताजा मामला कर्नाटक ( Karnataka )का है, जहां कॉलेज के 66 स्टूडेंट्स एक साथ पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया।

कर्नाटक के SDM मेडिकल कॉलेज में 66 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। खास बात यह है कि इन सभी छात्रों को वैक्सीन को दोनों खुराक लग चुकी थीं। इतने सारे छात्रों का एक साथ कोरोना से संक्रमित होने पर हर किसी की चिंता बढ़ गई।

एसडीएम मेडकिल कॉलेज के 66 स्टूडेंट्स के एक साथ कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन हरकत में आया। प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए कॉलेज बिल्डिंग के दो हॉस्टल सील कर दिए हैं। बता दें कि इस कॉलेज में कुल 400 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक शुरू में कुछ छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के खबर मिली। इसके बाद मेडिकल कॉलेज की ओर से किसी भी तरह की लापरवाही ना बरतते हुए सभी स्टूडेंट्स का कोरोना टेस्ट करवाया गया।

इस टेस्ट के रिजल्ट ने कॉलेज के साथ-साथ प्रशासन की भी चिंता बढ़ा दी। एक बार में 66 स्टूडेंट्स कोविड-19 से संक्रमित पाए गए।

पॉजिटिव मिले ज्यादातर स्टूडेंट्स में हल्के लक्षण पाए गए हैं। उनका सत्तूर के पास कॉलेज परिसर के हॉस्टल में ही इलाज चल रहा है। इन स्टूडेंट्स को क्वारंटीन कर दिया गया है। ताकि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सके।

स्थिति पर नजर रखने के लिए धारवाड़ जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों को तैनात किया गया है और छात्रावास और सील क्षेत्र में किसी भी प्रवेश या निकास को रोकने के लिए पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है।
बताया जा रहा है कि कॉलेज ने हाल ही में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के स्वागत के लिए एक फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया था। कोरोना संक्रमण फैलने के पीछे ये बड़ी वजह हो सकती है।

कई राज्यों से मिल रही ऐसी खबरें
ये पहली बार नहीं इससे पहले भी कई स्कूल और कॉलेज में कोरोना बम फटा है। पिछले दिनों राजस्थान के उदयपुर में एक स्कूल में 11 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। वहीं महाराष्ट्र में भी स्कूल खोलने जाने के 20 दिन के 1000 से ज्यादा बच्चे कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।
इसके अलावा दक्षिण राज्य की बात करें तो तेलंगाना में भी एक स्कूल में 28 छात्राएं कोरोना का शिकार हो गई थीं। दूसरे कई राज्यों के स्कूल से भी ऐसी ही खबरें देखने सुनने को मिल रही हैं।

ओडिशा में भी बच्चों के बीच कोरोना का प्रसार तेज होता दिख रहा है। वहां पर 53 स्कूली छात्र और 22 मेडिकल कॉलेज के छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दरअसल कोरोना की तीसरी लहर को लेकर ये संभावना जताई गई थी कि इसका सबसे ज्यादा खतरा बच्चों 18 वर्ष से कम आयु वर्ग पर ज्यादा होगा।

अब तक सामने आ रहे मामले इसी संभावना को पुख्ता कर रहे हैं। हालांकि देशभर में अब शिक्षण संस्थानों को खोला जा रहा है। क्योंकि देशभर में दैनिक मामलों में काफी कमी देखने को मिली है। लेकिन इस तरह के आंकड़े एक बार फिर तीसरी लहर के खतरे की घंटी बजा रहे हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

तीनों सेना प्रमुखों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- अग्निवीरों को भी मिलेंगे गैलेंट्री अवॉर्ड, नहीं बदलेगी रिक्रूटमेंट प्रक्रिया

Posted by - June 21, 2022 0
अग्निपथ योजना को लेकर कई सवाल हैं जो उठ रहे हैं। आज देश की तीनों सेनाओं के प्रमुख ने एक…

SIT की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, कांग्रेस के इशारे पर नरेंद्र मोदी को फंसाने के लिए तीस्ता सीतलवाड़ को मिली 30 लाख रूपये

Posted by - July 16, 2022 0
2002 के गुजरात दंगों से मामले में SIT ने अपने एफिडेविट में बड़ा खुलासा किया है। इस एफिडेविट में सामने…

जातीय जनगणना सहित कई मुद्दों को लेकर आज भारत बंद, जानिए कहां रहेगा इसका ज्यादा असर

Posted by - May 25, 2022 0
Bharat bandh: जातीय जनगणना की मांग अब एक सियासी मुद्दा बनता जा रहा है। एक ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश…

भूमि अधिग्रहण में भ्रष्टाचार के खिलाफ सीएम योगी का बड़ा एक्शन, गाजियाबाद की पूर्व DM निधि केसरवानी सस्पेंड

Posted by - May 4, 2022 0
भूमि अधिग्रहण में अनियमितता पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी कार्रवाई की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *