जातीय जनगणना सहित कई मुद्दों को लेकर आज भारत बंद, जानिए कहां रहेगा इसका ज्यादा असर

230 0

Bharat bandh: जातीय जनगणना की मांग अब एक सियासी मुद्दा बनता जा रहा है। एक ओर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 27 मई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है, वहीं बैकवर्ड एंड माइनॉरिटी कम्युनिटीज एम्पलॉयीज फेडरेशन (BAMCEF) ने भारत बंद का आह्वान किया है, जिसका कई संगठनों ने समर्थन किया है। हालांकि किसी बड़े राजनीतिक दल ने इस बंद का अभी तक समर्थन नहीं किया है। भारत बंद का आह्वान केंद्र सरकार के उस फैसले के बाद किया गया है जिसमें सरकार ने कहा है कि वह जाति आधारित जनगणना नहीं कराएगी।

बामसेफ के अध्यक्ष वामन मेश्राम ने कहा है कि हमारे द्वारा बुलाए गए भारत बंद को राष्ट्रीय परिवर्तन मोर्चा, बहुजन मुक्ति मोर्चा, भारत मुक्ति मोर्चा सहित कई और संगठनों ने समर्थन किया है। उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार जातीय जनगणना कराने के लिए फैसला लेने से नहीं बच सकती है। वहीं बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकारिणी प्रदेश अध्यक्ष डीपी सिंह ने लोगों से अपील की है कि वह इस बंद को सफल बनाएं।
बामसेफ सहित कई संगठनों की ये हैं मागें

– ओबीसी की जाति आधारित जनगणना की जाए।

– चुनाव में ईवीएम के इस्तेमाल को खत्म करे।

– एससी/एसटी/ओबीसी के लिए निजी क्षेत्र में भी आरक्षण मिले।
– एनआरसी/सीएए/एनपीआर को लागू न किया जाए।

– किसानों को एमएसपी की गारंटी देने वाला नया कानून जल्द बनाया जाए।

– पुरानी पेंशन योजना की बहाली हो।

– मध्य प्रदेश और ओडिशा पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण में अलग से निर्वाचक मंडल हो।
– टीकाकरण को अनिवार्य नहीं बनाया जाए।

– पर्यावरण संरक्षण के नाम पर आदिवासी आबादी को विस्थापन न किया जाए।

बिहार, यूपी में बंद का ज्यादा हो सकता है असर
बिहार और यूपी में बंद का असर ज्यादा देखने को मिल सकता है, क्योंकि यहां की राजनीतिक पार्टियां बहुत पहले से ही जातीय जनगणना कराने की मांग कर रही हैं। बिहार के मुख्यमंत्री ने तो 27 मई को इसके लिए सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है। इसके साथ ही विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी इसको लेकर काफी लंबे समय से मांग कर रहे हैं। इसके साथ यूपी में समाजवादी पार्टी भी जातिगत जनगणना व ईवीएम पर रोक लगाने की मांग कर रही है। इसलिए इस बंद का असर यूपी में देखने को मिल सकता है। हालांकि अभी किसी बड़ी राजनीतिक पार्टी ने इस बंद का समर्थन नहीं किया है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में एनकाउंटर, एक पाकिस्तानी सहित लश्कर के 2 आतंकी ढेर

Posted by - June 7, 2022 0
जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों का सफाया करने के लिए स्थानीय पुलिस और सुरक्षाबलों ने मौर्चा खोल रखा है। बीते कुछ…

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत अभी भी नाजुक, सलामती के लिए प्रार्थना कर रहा पूरा देश

Posted by - December 11, 2021 0
हेलिकॉप्टर क्रैश के इकलौते सर्वाइवर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की हालत अभी नाजुक है, लेकिन स्थिर बनी हुई है. ये…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *