राजधानी दिल्ली में मकान से दो बच्चों समेत चार का शव मिलने से इलाके में दहशत

562 0

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली ( Delhi Crime )से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां के समयपुर बादली इलाके के सिरसपुर गांव में एक मकान से 4 शव ( Dead Bodies ) मिलने से सनसनी फैल गई है।

घर से मिले चार शवों में दो बच्चे भी शामिल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक घर में मिले सभी शव एक ही परिवार के हैं।

फिलहाल पुलिस ( Delhi Police ) को घर के मुखिया यानी पति द्वारा पत्नी और बच्चों की हत्या के बाद खुदकुशी करने का आशंका है। हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही इसकी पुष्टि की जा सकेगी। लेकिन इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

पुलिस ने देखा की 35 साल का अमित फंखे से लटका हुआ था, जबकि 27 साल की उसकी पत्नी नीति, 6 साल की बेटी वंशिका और 2 साल का बेटा कार्तिक का शव बेड पर पड़ा था।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में ये पारिवारिक कलह का मामला लग रहा है। हालांकि किसी के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं है। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आगे की पड़ताल शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि पत्नी 2 महीने से अलग रह रही थी। दो दिन पहले ही वो घर वापस आई थी। अमित फैक्ट्री में जॉब करता था। इस मकान में किराए पर पूरा परिवार रह रहा था।

पिछले कमरे में अमित ने फांसी लगाई है, जबकि बच्चों और पत्नी को जहर देकर मारने का शक है। पुलिस वारदात से सबूत जुटा रही है, इसके साथ ही फोरेंसिक की टीम पर मौके पर पहुंची है।

वहीं पुलिस का कहना है कि जब तक पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट नहीं आ जाती ये पुख्ता तौर पर कहना मुश्किल है कि अमित ने परिवार के बाकी सदस्यों की हत्या कर खुद को फांसी लगा ली है। हो सकता है अंदरुनी कलह का फायदा उठाकर किसी अन्य ये इस वारदात को अंजा दिया हो।

फिलहाल एक ही परिवार के सभी सदस्यों के शव मिलने से एक बार फिर बुराड़ी कांड की यादें लोगों के जहन में ताजा हो गईं। जब मुक्ति के लिए परिवार के 11 सदस्यों ने एक साथ मौत को गले लगा लिया था।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक के जुलूस में फायरिंग और बमबाजी, गाड़ी में तोड़फोड़

Posted by - February 25, 2023 0
पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक के जुलूस में जमकर हंगामा हुआ है. शनिवार…

मणिपुर में मैतई समुदाय और सुरक्षाबलों के बीच हिंसक झड़प, प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने की फायरिंग

Posted by - August 3, 2023 0
कई महीनों से जातीय हिंसा के हालात से गुजर रहे मणिपुर में गुरुवार को स्थिति फिर बिगड़ गई। राज्य के…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *