नागालैंड फायरिंग पर लोकसभा में बोले अमित शाह, जांच के लिए SIT की टीम गठित, एक महीने में सौंपेगी रिपोर्ट

459 0

नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र  जारी है। सरकार इस सत्र में विपक्ष को तमाम सवालों और वार पर पलटवार कर रही है। फिर चाहे वो किसान से जुड़ा मुद्दा हो या फिर महंगाई। विपक्ष की ओर से लगाए जा रहे आरोपों और दागे जा रहे सवालों का जवाब दिया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह नागालैंड में हुई गोलीबारी की घटना पर अपना बयान दिया।

गृहमंत्री अमित शाह ने नागालैंड फायरिंग को लेकर लोकसभा में कहा कि, मौजूदा समय में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि, भीड़ के हिंसा करने पर सुरक्षाबलों को फायरिंग करनी पड़ी। एसआईटी टीम का गठन किया गया है, जो 1 माह में जांच कर रिपोर्ट पेश करेगी।

दरअसल, नागालैंड के मोन जिले के ओटिंग गांव में शनिवार को सुरक्षा बलों की कथित गोलीबारी में 14 आम नागरिकों की मौत हो गई थी। यही नहीं सेना के मुताबिक इस दौरान एक सैन्यकर्मी की भी शहीद हो गया था, जबकि कई अन्य घायल हुए थे।

इस घटना के बाद से ही विपक्ष सरकार को घेर रही थी। अब सरकार इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ रही है। खुद गृहमंत्री इस घटना के बाद सरकार के कदमों को लेकर अपना बयान साझा करेंगे।

250लोगों की उज्जवलित भीड़ ने मोन जिले में तोड़फोड़ करने के साथ आगजनी की घटना को अंजाम दिया। इसके जवाब में सुरक्षाबलों को भीड़ को तितर बितर करने के लिए गोली चलानी पड़ी। पूरी घटना पर सेना ने दुख जताया है।

सिटी को पूरे दिन मॉनिटर किया गया। गृहमंत्रालय की ओर से तत्कार संज्ञान लेते हुए हर मोमेंट पर नजर रखी जा रही है। सरकार स्थिति पर सूक्षमता से नजर रख रही है। अमित शाह ने किया मैंने राज्यपाल और मुख्यमंत्री बातचीत की है। भविष्य में किसी भी तरह की अप्रिय घटना ना हो, इसको लेकर अतिरिक्त सुरक्षा बल मुहैया करवा दिया गया है। उन्होंने कहा कि, भारत सरकार नागालैंड में हुए इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर अत्यंत खेद व्यक्त करती है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

सीएम चन्‍नी बोले- ED अफसरों ने जाते-जाते कहा- “पीएम मोदी का दौरा याद रखना

Posted by - January 19, 2022 0
पंजाब रेत खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी को लेकर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने केंद्र सरकार पर…

बजरंग दल कार्यकर्ता की चाकू से गोदकर हत्या, दो दिन के लिए स्‍कूल-कॉलेज बंद

Posted by - February 21, 2022 0
कर्नाटक के शिवमोगा में सरेआम एक बजरंग दल के 26 वर्षीय कार्यकर्ता की हत्या कर दी गयी। हमलावरों ने बजरंग…

कोरोना वायरस का नया स्वरूप सी.1.2 और है संक्रामक, कोविड रोधी टीके की सुरक्षा को भी दे सकता है मात

Posted by - August 30, 2021 0
नयी दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका और कई अन्य देशों में कोराना वायरस का एक नया स्वरूप मिला है जो अधिक संक्रामक…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *