सीएम चन्‍नी बोले- ED अफसरों ने जाते-जाते कहा- “पीएम मोदी का दौरा याद रखना

452 0

पंजाब रेत खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी को लेकर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। ये छापेमारी सीएम चन्नी के रिश्तेदारों के यहां हुई थी। प्रदर्शन निदेशालय द्वारा की गई छापेमारी को सीएम चन्नी ने ‘बदले की कार्रवाई’ बताया और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा ईडी, आयकर विभाग और अन्य एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

इस मामले पर मुख्यमंत्री चन्नी ने पलटवार करते हुए केंद्र सरकार और बीजेपी को घेरा है। अपने भतीजे का बचाव करते हुए चन्नी ने कहा, ”पश्चिम बंगाल हो या पंजाब, इन राज्यों में क्रांति शुरू हुई। दिल्ली हमें दबाने की कोशिश कर रही है लेकिन पंजाब पलटवार करेगा।”

पंजाब के सीएम ने कहा, “मुझे पता चला है कि ईडी ने कहा, ”पीएम मोदी का फिरोजपुर दौरा मत भूलना”, यह छापेमारी ‘बदला’ दर्शाता है।” चरणजीत सिंह चन्नी ने आरोप लगाया, ”मुझे फंसाने के लिए मेरे भतीजे से 24 घंटे पूछताछ की गई, लेकिन एजेंसी को मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला।”

सीएम चन्नी ने आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। सीएम चन्नी ने कहा, ”केजरीवाल जी जब आपके रिश्तेदार पर छापे पड़े थे तो उस समय तुम चीखे क्यों मार रहे थे?” दरअसल, इस छापेमारी को लेकर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा था। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर सीएम चन्नी पर हमला बोलते हुए कहा था, ”चन्नी आम आदमी नहीं, बेईमान आदमी है।”

वहीं, पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा ने भी भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ”क्या वे (भाजपा) पंजाब को बदनाम करना चाहते हैं? मुझे नहीं पता कि वहां किसान भी थे या नहीं (पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के दौरान); वहां बीजेपी के झंडे थे। ब्रिटिश शासन के दौरान पंजाबियों ने खुद की कुर्बानी दी…बीजेपी का क्या योगदान है?”

प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध रेत खनन मामले में लगभग 10 जगहों पर मंगलवार को छापेमारी की है। ये छापेमारी सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदारों के घर पर हुई है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक करीब 10 करोड़ से ज्यादा का कैश बरामद किया जा चुका है, जिसमें सीएम चन्नी के रिश्तेदार के यहां से बरामद 8 करोड़ भी शामिल हैं। इस छापेमारी के बाद राज्य में सियासत बढ़ गई है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

बिहार विधानसभा में काटा हंगामा, तो हाथ-पैर पकड़ उठा मार्शलों ने वाम MLAs को निकाला बाहर

Posted by - March 31, 2022 0
बिहार विधानसभा में लगातार दूसरे दिन मार्शलों द्वारा विधायकों के प्रदर्शन पर बाहर का रास्ता दिखाया गया है। बता दें…

EC कर्नाटक चुनाव में करेगा अनोखा प्रयोग, Face Recognition तकनीक से होगी मतदाता की पहचान

Posted by - May 8, 2023 0
10 मई को होने वाले कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी जोरों पर है। कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी और…

त्रिलोकपुरी मेट्रो स्टेशन के पास मिले 2 लावारिस बैग, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

Posted by - January 19, 2022 0
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में त्रिलोकपुरी मेट्रो स्टेशन (Trilokpuri Metro Station) के पास 2 अज्ञात बैग मिले. वहीं, शहर…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *