झारखंड सरकार ने किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए शुरू किया ‘किसान कॉल सेंटर’

272 0

किसानों की समस्याओं एवं उनके सुझावों से अवगत होने के उद्देश्य से झारखंड सरकार (Jharkhand government ) ने ‘‘किसान कॉल सेंटर” (Kisan Call Centre) शुरू करने की पहल की है. इसकी शुरुआत आज 19 जनवरी से होने जा रही है. उक्त बातें कृषि मंत्री बादल ने नेपाल हाउस में ‘‘किसान कॉल सेंटर‘‘ के ऑनलाइन शुभारंभ के अवसर पर कही. इस अवसर पर उन्होंने ‘‘ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी‘‘ एवं कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रेरित करने हेतु कृषि विभाग द्वारा तैयार की गई गीत का शुभारंभ भी किया. उन्होंने कहा कि किसान अपनी समस्याओं एवं सुझावों को किसान कॉल सेंटर के टॉल फ्री नं. 1800-123-1136 पर दर्ज करा सकेगें.

कृषि मंत्री बादल ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर संवेदनशील हैं, साथ ही उनके सुझावों से भी सरकार अवगत होना चाहती है. इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर सरकार ने किसान कॉल सेंटर की शुरुआत की है, जो कृषि निदेशालय से संचालित होगा. राज्य के किसान कहीं से भी इस किसान कॉल सेंटर (जिसका टॉल फ्री नं.1800-123-1136 है) में अपनी समस्याओं एवं सुझावों को दर्ज करा सकते हैं. उनकी समस्याओं को प्रखण्ड स्तर से लेकर मुख्यालय स्तर तक हल करने का प्रयास किया जायेगा. टॉल फ्री नं. पर किसानों के सुझावों को भी प्राप्त कर उस पर कार्रवाई की पहल की जायेगी. वहीं पदाधिकारी भी लगातार इसकी मॉनिटरिंग करेंगें.

‘किसान कॉल सेंटर’ से किसानों की भाषा के अनुरूप ही दिया जायेगा जवाब

बादल ने कहा कि राज्य में विभिन्न प्रकार की ‘भाषा एवं बोली’ बोली जाती हैं. किसानों को संवाद करने में कोई परेशानी न हो, इस हेतु ‘‘किसान कॉल सेंटर‘‘ में किसानों की भाषा के अनुरूप ही उन्हें जवाब भी दिया जायेगा. कृषि मंत्री ने कहा कि आज एक नई तकनीक ‘‘ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी‘‘ का भी उद्घाटन किया गया है. इस तकनीक के माध्यम से बीज की ट्रैकिंग की जा सकेगी, ताकि किसानों को दी जाने वाली बीज की सही जानकारी मिल सके. बीज की ट्रैकिंग किसानों के खेत तक की जा सकेगी. इस तकनीक से कार्य में पारदर्शिता आयेगी और उसका प्रतिफल उत्पादन में देखने को मिलेगा.

राज्य के किसानों के बीच 71 हजार 74 क्विंटल बीज कराया गया उपलब्ध

बादल ने कहा कि कृषि विभाग निरंतर नई तकनीक का उपयोग कर राज्य के किसानों के लिये कई नई सुविधायें मुहैया करा रहा है, ताकि ससमय उसका लाभ किसानों को मिले और उत्पादन अधिक से अधिक हो सके. उन्होंने कहा कि यह कृषि विभाग के निरंतर प्रयास का ही परिणाम है कि इस कोरोना काल में भी विभाग ने ससमय राज्य के किसानों के बीच 71 हजार 74 क्विंटल बीज उपलब्ध कराया, जिसका नतीजा यह हुआ कि राज्य में रिकार्ड उत्पादन का लक्ष्य प्राप्त किया गया.

364581 किसानों के 1455 करोड़ रुपये का ऋण किया गया माफ

कृषि मंत्री बादल ने कहा कि राज्य सरकार किसानों की समस्याओं के प्रति गंभीर है. सरकार किसानों के ऋण माफी की दिशा में भी लगातार कार्य कर रही है. राज्य सरकार द्वारा अब तक राज्य के 364581 किसानों के 1455 करोड़ रुपये की राशि की ऋण माफी की है. ऋण माफी की यह प्रक्रिया लगातार जारी है. कृषि सचिव अबुबकर सिद्दकी ने कहा कि विभाग द्वारा ‘‘किसान कॉल सेंटर‘‘ एवं ‘‘ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी‘‘ का शुभांरभ किया जा रहा है. किसान कॉल सेंटर में किसान अपनी समस्याओं एवं सुझावों को दर्ज करा सकेंगे. इस कार्य से विभाग को किसानों की प्रतिक्रिया मिलेगी और उनकी समस्याओं का समाधान तेजी से होगा. ‘‘ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी‘‘ के माध्यम से बीजों की ट्रैकिंग करने में सुविधा मिलेगी. विभाग द्वारा शुरू की गयी इन दो नई तकनीकों के माध्यम से कार्यों में पारदर्शिता आयेगी और राज्य के किसानों को उसका लाभ भी मिल सकेगा. इस अवसर पर कृषि निदेशक एवं विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

लैंड स्कैम केस : तीन राज्यों में ED की रेड: रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन और सहयोगियों के 22 ठिकानों पर छापा

Posted by - April 13, 2023 0
रांची : सेना की जमीन में गड़बड़ी के मामले में फंसे तत्कालीन डीसी छवि रंजन पर ईडी ने शिकंजा कस…

उत्क्रमित हाई स्कूल जाने वाली सड़क कीचड़ में तब्दील

Posted by - August 31, 2021 0
बड़कागांव। बड़कागांव प्रखंड के ग्राम जुगरा स्थित उत्क्रमित हाई स्कूल जाने के लिए विद्यार्थियों को काफी परेशानी होती है ।…

बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर में हमला, पुजारी की हत्या, अब मोदी से मदद की गुहार लगा रहे लोग

Posted by - October 16, 2021 0
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर उपद्रवी तत्व लगातार हमला कर रहे हैं। इस बार इस्कॉन मंदिर को निशाना बनाया गया…

नगर निकाय चुनाव का आज बजेगा बिगुल- 19 दिसंबर को एक चरण में वोटिंग, 22 को आ सकते है नतीजे

Posted by - November 22, 2022 0
नगर निकाय चुनाव के लिए आज बिगुल बजने की उम्मीद है।  एक चरण के अंदर प्रदेश में आगामी 19 दिसंबर को…

Owaisi attack case: आरोपियों को हथियार बेचने वाला गिरफ्तार, 1 लाख 20 हजार में बेचे थे 2 पिस्‍तौल, 40 कारतूस

Posted by - February 12, 2022 0
हापुड़ : ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की कार पर…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *