धनबाद- न्यायालय परिसर में ‘राष्ट्रीय लोक अदालत’ का आयोजन, कई विवादित मुद्दे निपटाए गए

526 0

धनबाद : जिले के धनबाद न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें धनबाद न्यायालय के प्रिंसिपल जज सह जिला सत्र न्यायाधीश राम शर्मा, प्रिंसिपल जज फैमिली कोर्ट के तफीकुल हसन, जिला बार लाइब्रेरी के अध्यक्ष एके सहाय, वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल मैनेजर नवीन कुमार समेत कई वरीय न्यायाधीश और जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

नेशनल लीगल सर्विसेज अथॉरिटी नई दिल्ली के बैनर तले झारखंड स्टेट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी रांची के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें प्रिंसिपल जज सह जिला सत्र न्यायाधीश राम शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन का मुख्य उद्देश्य न्यायालय में लंबित मामलों तथा लोगों को सस्ता व सुलभ न्याय उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 का यह आखरी लोक अदालत आयोजित किया जा रहा है। जिसमे 8000 से अधिक मामले आए हैं। जिसे लोक अदालत के माध्यम से निपटाने की कोशिश की जा रही है। 3500 से अधिक मामले सुलझाए जा चुके हैं। वही समाज में सुख-शांति और अमन-चैन का माहौल कायम रहे, जिसके लिए न्यायालय और जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।

मौके पर फैमिली कोर्ट के प्रिंसिपल जज तफीकुल हसन ने बताया कि फैमिली कोर्ट में पति-पत्नियों के बीच के मनमुटाव को सुलझाने के लिए न्यायालय प्रयासरत है। उनका प्रयास है कि पति-पत्नियों के विवाद का ज्यादा से ज्यादा निपटारा कर फैमिली कोर्ट उनके सुखी जीवन का माध्यम बने। जिसके लिए धनबाद न्यायालय लगातार प्रयास में जुटा हुआ है।

वही वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा मामलों का निपटारा किया जा रहा है, जो कि समाज के लिए एक सुखद संदेश है। उनका प्रयास है कि विवाद कम समय में निपट जाए, जिससे कि परिवार और समाज में सुख शांति बनी रहे।

मौके पर कई बैंक व विभाग के अधिकारी वाहन लोन, बीमा, पारिवारिक तथा अन्य छोटे-मोटे विवादों के निपटारे के लिए कई काउंटर बनाए गए थे। जहां समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित काउंटर पर अधिकारी व मौजूद प्रतिनिधियों से बातचीत करते देखे गए।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

आईसीएसई दिल्ली बोर्ड परीक्षा में रौशनी लाहा ने दुर्गापुर में किया टाॅप।आईआईटी इंजीनियरिंग की करना चाहती है पढ़ाई।

Posted by - July 18, 2022 0
दुर्गापुर:रविवार को जारी आईसीएसई के रिजल्ट में दुर्गापुर कार्मेल स्कूल की छात्रा रौशनी लाहा ने पांच सौ में से 495 …

बनेगा डबल डेकर फ्लाइओवर रांची में हरमू से रातू रोड चौराहा तक, होगा डीपीआर तैयार एक महीने में

Posted by - October 12, 2022 0
Ranchi awaz live रांची  – हरमू चौक से सहजानंद चौक, किशोरगंज चौक से होते हुए रातू रोड चौराहा तक डबल…

पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक ने कोयला कंपनियों के साथ की समीक्षा बैठक

Posted by - June 6, 2022 0
धनबाद : महाप्रबंधक,पूर्व मध्य रेल अनुपम शर्मा ने आज धनबाद मंडल मुख्यालय स्थित सभा कक्ष में राइट्स, बीसीसीएल, सीसीएल, एनसीएल,…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *