मुंबई में एक स्कूल के 16 छात्र कोरोना संक्रमित, आज से दिल्ली में भी खुल गए हैं स्कूल

255 0

मुंबई: नवी मुंबई में घनसोली के एक स्कूल के 16 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। सभी छात्र आठवीं से 11वीं कक्षा में पढ़ाई करते हैं। और सभी को स्थानीय कोविड देखभाल केन्द्र में भर्ती कराया गया है। नवी मुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इनमें से एक छात्र के पिता नौ दिसंबर को कतर से लौटे थे।

पिता निगेटिव, बेटे को हुआ संक्रमण

अधिकारी के अनुसार कतर से लौटा व्यक्ति घनसोली के गोथीवली में परिवार के साथ रहता है। जब उनकी कोविड-19 की जांच की गई तो रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। लेकिन जब उनके परिजन की जांच की गई तो स्कूल में कक्षा 11 में पढ़ने वाला उनका बेटा संक्रमित पाया गया। इसके बाद शेतकरी शिक्षण संस्था के सभी छात्रों की जांच की गई और अब तक 16 छात्रों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। पिछले तीन दिन में अब तक स्कूल के 811 छात्रों की जांच की गई और शनिवार को 600 छात्रों की जांच की जाएगी।सभी  छात्र वाशी में कोविड देखभाल केन्द्र में भर्ती हैं।

दिल्ली में आज से खुले स्कूल

इस बीच दिल्‍ली सरकार के आज से 5वीं क्‍लास से ऊपर के सभी स्‍कूल खुल गए । इसके पहले पहले कमीशन फॉर एयर क्‍वालिटी मैनेजमेंट ने  दिल्ली सरकार को छठी क्‍लास से सभी स्‍कूल तत्‍काल प्रभाव से खोलने की इजाजत दी थी। जिसके बाद सरकार ने शनिवार से स्कूल खोलने का फैसला किया। प्रदूषण की वजह से दिल्ली में स्कूल करीब एक महीने से बंद थे। हालांकि कक्षाएं हाइब्रिड मोड में चलाई जा रही हैं। यानी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से बच्चे पढ़ाई कर सकेंगे।

देश में तेजी से फैले रहे हैं ओमीक्रॉन के केस

आउटब्रेक इंडिया पोर्टल के अनुसार देश में ओमीक्रॉन के अब तक 115 मामले हो चुके हैं। जिसमें सबसे ज्यादा 40 मामले महाराष्ट्र में हैं। उसके बाद 22 मामले दिल्ली, 17 मामले राजस्थान, 8 मामले कर्नाटक और तेलंगाना, गुजरात और केरल में 7 मामले हैं। इसके अलावा यूपी में 2, तमिलनाडु, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में एक मामले हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

कानपुर हिंसा में पुलिस ने 35 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार, सीएम ने कहा-लगेगी रासुका, चलेगा बुलडोजर

Posted by - June 4, 2022 0
नई सड़क पर हुए बवाल में पुलिस की चूक और सूचना पर ठीक से काम न करना सबसे बड़ी लापरवाही…

पीएम नरेंद्र मोदी, बोले- विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है

Posted by - August 10, 2023 0
पीएम नरेंद्र मोदी इस समय लोकसभा में विपक्षी दलों के अविश्वास प्रस्ताव का बयान दे रहे हैं। लोकसभा में बोलते…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *