श्रीनगर में आतंकवादियों ने एक युवक को मारी गोली, इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

374 0

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. उन्होंने बुधवार को श्रीनगर शहर के ईदगाह इलाके में आतंकवादियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी है. घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार किया जा रहा है. साथ ही साथ इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही है.

बीते दिन भी श्रीनगर के सौरा इलाके में एक वाहन में सवार आतंकवादियों और एक जांच चौकी पर तैनात सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई थी. अधिकारियों के मुताबिक, गोलीबारी की इस घटना में कोई हताहता नहीं हुआ था. यह घटना शाम करीब छह बजकर 45 मिनट पर उस समय हुई थी जब सुरक्षाबलों की एक टीम ने सौरा इलाके में जांच चौकी के पास एक कार को रोकने के लिए कहा थाय. वाहन चालक ने सुरक्षाबलों के संकेत को दरकिनार करते हुए वाहन नहीं रोका और उसमें से आतंकवादियों ने गोलीबारी की. सुरक्षाबलों ने भी आतंकवादियों की गोलीबारी का जवाब दिया.

सुरक्षाबलों ने सोमवार को आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सदस्यों के दो सहयोगियों को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले से सोमवार को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान उमर रमजान और जावेद अहमद मल्ला के तौर पर की गई है. उनके पास से गोला बारूद सहित संदिग्ध सामग्री बरामद की गई. शुरुआती जांच में यह खुलासा हुआ कि आतंकवादियों के गिरफ्तार सहयोगी जैश-ए-मोहम्मद कमांडर के संपर्क में थे और हथियार एवं गोला बारूद पहुंचाने का काम करते थे.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

फूलों की बजाए पेन-कॉपी, सभी को नमस्ते और नहीं खरीदी जाएंगी नई कारें- मंत्रियों के लिए तेजस्वी के निर्देश

Posted by - August 20, 2022 0
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आरजेडी कोटे के सभी मंत्रियों को नसीहत दी हैं कि कोई मंत्री विभाग…

Buxar: घर में घुस पुलिस ने कल किसानों को पीटा, आज मुआवजे पर मचा संग्राम! क्रोध में आगजनी-तोड़फोड़

Posted by - January 11, 2023 0
बिहार के बक्सर में बुधवार (11 जनवरी, 2023) को जमकर बवाल हुआ। किसानों की कथित पिटाई के मसले पर जमकर…

कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल राज्यसभा से सस्पेंड, सदन में की थी ये हरकत

Posted by - February 10, 2023 0
सदन की कार्यवाही की फोटोग्राफी करने के मामले में कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है.…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *