COVID-19: भारत को मिले दो और टीका COVOVAX व CORBEVAX, नई गोली Molnupiravir को भी इमरजेंसी यूज की मंजूरी

453 0

केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ के कोविड-19 रोधी टीके ‘कोवोवैक्स’ और ‘बायोलॉजिकल ई’ कम्पनी के टीके ‘कोर्बेवैक्स’ को कुछ शर्तों के साथ आपात स्थिति में उपयोग की अनुमति दे दी है। साथ ही, कोविड-19 रोधी दवा ‘मोलनुपिराविर’ (गोली) के आपात स्थिति में नियंत्रित उपयोग को भी अनुमति मिल गई है।

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया था कि सीडीएससीओ की कोविड-19 संबंधी विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने ‘कोवोवैक्स’ और ‘कोर्बेवैक्स’ को कुछ शर्तों के साथ आपात स्थिति में उपयोग की अनुमति देने की सिफारिश की है। कोविड-19 रोधी दवा ‘मोलनुपिराविर’ (गोली) के आपात स्थिति में नियंत्रित उपयोग की भी सिफारिश की गई थी।

आपात स्थिति में ‘मोलनुपिराविर’ का उपयोग कोविड-19 के वयस्क मरीजों पर ‘‘एसपीओ2’’ 93 प्रतिशत के साथ किया जा सकेगा और उन मरीजों को यह दवा दी जा सकेगी, जिन्हें बीमारी से बहुत ज्यादा खतरा हो। सभी सिफारिशों को अंतिम मंजूरी के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) के पास भेजा गया था। आपात स्थिति में टीके के उपयोग के लिए ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ (एसआईआई) के आवेदन की सोमवार को दूसरी बार समीक्षा करने वाली सीडीएससीओ की विशेषज्ञ समिति ने गहन अध्ययन के बाद ‘कोवोवैक्स’ के उपयोग की सिफारिश की थी।

एक आधिकारिक सूत्र ने कहा था, ‘‘समिति ने इस बात पर गौर किया कि टीके का निर्माण नोवावैक्स की प्रौद्योगिकी के आधार पर किया गया है और यह सशर्त विपणन प्राधिकरण के लिए यूरोपीय मेडिसिन एजेंसी द्वारा अनुमोदित है। साथ ही, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इसे आपात स्थिति में इस्तेमाल की भी मंजूरी दे दी है।’’

एसआईआई में सरकार और नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने इसके संबंध में पहला आवेदन अक्टूबर में दिया था। डीसीजीआई कार्यालय ने 17 मई को एसआईआई को ‘कोवोवैक्स’ टीके के निर्माण और भंडारण की अनुमति दे दी थी। डीसीजीआई की मंजूरी के आधार पर ही अभी तक पुणे स्थित कम्पनी टीके की खुराक का निर्माण और भंडारण कर रही है।

अगस्त 2020 में, अमेरिका की टीका बनाने वाली कम्पनी ‘नोवावैक्स इंक’ ने एनवीएक्स-सीओवी2373 (कोविड-19 रोधी संभावित टीका) के विकास और व्यावसायीकरण के लिए एसआईआई के साथ एक लाइसेंस समझौते की घोषणा की थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने 17 दिसंबर को ‘कोवोवैक्स’ टीके के आपात स्थिति में इस्तेमाल की अनुमति दे दी थी।

वहीं, सीडीएससीओ ने कोविड-19 रोधी दवा ‘मोलनुपिराविर’ के आपात स्थिति में नियंत्रित उपयोग को भी स्वीकृति दी है। अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने हाल ही में ‘मर्क’ कम्पनी की कोविड-19 रोधी ‘मोलनुपिराविर’ दवा को संक्रमण के उन मरीजों के इलाज के लिए अधिकृत कर दिया था, जिन्हें इस बीमारी से खतरा अधिक है। इससे पहले, नवंबर में ब्रिटेन ने ‘मर्क’ की दवा को सशर्त अधिकृत किया गया था, जो कोविड-19 के सफलतापूर्वक इलाज के लिए बनाई गई पहली गोली है। पृथक-वास में रहने वाले मामूली या हल्के लक्षण वाले मरीजों को इस गोली को पांच दिन तक दिन में दो बार लेना होगा।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

बंगाल: पार्टी से लौटने के बाद मासूम की मौत, बोला परिवार- वहीं हुआ गैंगरेप; TMC नेता का बेटा अरेस्ट

Posted by - April 11, 2022 0
पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में जन्मदिन के जश्न से लौटने के बाद एक नाबालिग बच्ची की मौत हो गई।…

पटना में बड़ी वारदात, पहले तलाकशुदा पत्नी फिर बेटी को बीच सड़क मारी गोली, खुद भी दे दी जान

Posted by - April 28, 2022 0
बिहार की राजधानी पटना (Patna) में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां गर्दनीबाग में एक व्यक्ति ने…

सुकेश चंद्रशेखर ने मेरी भावनाओं के साथ खेला और जिंदगी बर्बाद कर दी, जैक्लीन फर्नांडीज का दर्दभरा बयान

Posted by - January 19, 2023 0
देश का सबसे शातिर ठग सुकेश चंद्रशेखर इस समय तिहाड़ जेल में बंद है। जांच में जब सुकेश चंद्रशेखर की…

अतीक अहमद को सता रहा मौत का डर, बोला- इनकी नीयत सही नहीं, मुझे मारना चाहते हैं

Posted by - April 11, 2023 0
माफिया डॉन अतीक अहमद को मंगलवार (11 अप्रैल, 2023) को प्रयागराज वापस लाया जा रहा है। उमेश पाल हत्याकांड में…

मुंबई से टेक-ऑफ के दौरान विमान का एक हिस्सा गिरा, भुज में हुई सुरक्षित लैंडिंग

Posted by - February 9, 2022 0
मुंबई: बड़ा विमान हादसा टल गया। बुधवार सुबह टेक-ऑफ के दौरान इंजन के काउलिंग का एक हिस्सा गिर जाने के…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *